ब्रिटनी मैकक्वॉड (Brittany McQuaid) ने साल 2017 से ही अपनी ड्रेसेज़ (renting her dresses online को ऑनलाइन किराये पर देना शुरू किया था।  News.au से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनके पास ऐसी तमाम ड्रेस थीं, जिन्हें उन्होंने एक ही बार पहना था। ऐसे में पहले उन्हें ही ब्रिटनी ने रेंट के लिए डाला। 

ड्रेसेज़ को रेंट करने का मार्केट काफी बड़ा है, क्योंकि कोई भी एक बार पहनने के लिए किसी ड्रेस पर 5000 रुपये खर्च नहीं करना चाहता।  ऐसे में सेकेंड हैंड सेलिंग साइट पर ब्रिटनी ने अपने कपड़ों को किराये के (Britney started giving her clothes for rent on the second hand selling site)  लिए देना शुरू कर दिया। 

ब्रिटनी को इस तरह की साइट से एक ड्रेस के बदले कम से कम 1100 रुपये मिल जाते थे।  The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटनी का कहना है कि वे इससे दोगुना पैसा वापस पा जाती हैं। पिछले चार सालों के अंदर उन्होंने 70 लाख रुपये अपने साइड बिजनेस से कमा लिए हैं। 

किराये के पैसे से ब्रिटनी फिर नई ड्रेसेज़ ले लेती हैं और उन्हें एक बार पहनने के बाद ड्रेस शेयर वेबसाइट पर डाल देती हैं।  वे अपने कपड़ों को इंस्टाग्राम पर भी लोगों को दिखाने के लिए डालती हैं। 

ब्रिटनी के करीब 20 हज़ार फॉलोअर्स हैं, जो उनकी ड्रेसेज़ को देखते और पसंद करते हैं। उन्होंने अपने इसी बिजनेस से 24 साल की उम्र में ही अपना 2 बेडरूम टाउनहाउस खरीदा है।  36 लाख रुपये का डिपॉजिट वे दे चुकी हैं, जबकि उनका घर 3.5 करोड़ का है।  उन्होंने अपना ड्रेस रेंटल बिजनेस 25 कपड़ों से शुरू किया था।  अब उनके पास कुल 300 ऐसी ड्रेसेज़ हैं, जिन्हें वे किराये पर देती हैं और इससे लाखों रुपये कमाती हैं।  इनकी कीमत 1100 रुपये से लेकर 2200 रुपये तक होती है।