फिटनेस और हेल्दी रहना भी एक जुनून की तरह होता है और जो इसे पाल ले, उसकी पर्सनैलिटी बेहद पॉजिटिव और दूसरों से अलग दिखने वाली होती है. ऑस्ट्रेलिया (Australia News) के मेलबर्न (Melbourne News) में रहने वाली 64 साल लेस्ली मैक्सवेल (Lesley Maxwell) ऐसी ही महिला हैं, जिन्होंने अपनी उम्र को अपने फिटनेस ऑब्सेशन पर हावी नहीं होने दिया. आज उनका फिटनेस लेवल ये है कि वे अपनी 20 साल की पोती टिया (Grandmother mistaken for granddaughter's sister) की बड़ी बहन लगती हैं. उनकी सुपर फिट बॉडी देखकर किसी को भी जलन हो सकती है.

जिम और फिटनेस को लेकर जूनून रखने वाली लेस्ली मैक्सवेल (Lesley Maxwell) की उम्र तो 60 साल के पार है, लेकिन उनको देखकर कोई कह ही नहीं सकता कि वो 20 साल की पोती की दादी भी हैं. उन्हें अक्सर लोग पोती की बड़ी बहन समझ लेते हैं.

लेस्ली का अपना इंस्टाग्राम अकाउंट है, जहां वे अपनी फोटो और फिटनेस वीडियो डालती रहती हैं. लेस्ली इस उम्र में भी काम कर रही हैं और वे एक पर्सनल फिटनेस ट्रेनर हैं.

लेस्ली हफ्ते में 5 दिन जिम में वर्कआउट करती हैं और अब तक 30 स्थानीय और नेशनल बिकिनी कॉम्पिटीशन में हिस्सा ले चुकी हैं. उन्होंने 49 साल की उम्र में अपना पहला शो किया था, आमतौर पर जब लोग फिटनेस की चिंता छोड़ चुके होते हैं.

वे जिम में अपनी पोती टिया के साथ वर्कआउट करती हैं और उन्हें देखकर तमाम लोग बहनें समझने की गलती कर चुके हैं. लेस्ली कहती हैं कि बायलॉजिकल उम्र और क्रोनोलॉजिकल उम्र अलग-अलग चीज़ें होती हैं. अपने शरीर को व्यायाम से मजबूत रखा जा सकता है.

लेस्ली का मानना है कि आपका शरीर और उम्र वैसे ही दिखेंगे, जैसा आप खाना खाएंगे और वर्कआउट करेंगे. वे अपने रूटीन से जुड़े हुए सीक्रेट्स लोगों के साथ शेयर करती रहती हैं.

जब दादी की फिटनेस इतनी ज़बरदस्त है तो उनके फॉलोअर्स तो होंगे ही. लेस्ली के पास भी मेल फॉलोअर्स और उनकी तारीफ करने वालों की कमी नहीं है. वे मानती हैं कि ये देखकर उन्हें काफी अच्छा लगता है कि उनसे कम उम्र के मर्द भी उनकी ओर आकर्षित होते हैं.