गोपालगंज के बरौली थानाक्षेत्र के सरैया नरेंद्र पंचायत में गोरियाकोठी के दुधड़ा गांव से बारात आई थी और बारातियों का स्वागत धूमधाम से किया गया। बारातियों के स्वागत के बाद शादी की रस्में शुरू हो गई। शादी में आए मेहमान इंज्वॉय कर रहे थे और इस बीच दुल्हन भी शादी के जोड़े में सजी-धजी मंडप पर पहुची। महिलाओं के मंगलगान के बीच ही एक ऐसी अजीब-सी बात हुई जिसे सुनकर जो जहां था वहीं रूक गया। सबके चेहरे से खुशी गायब हो गई। लोगों को लगा कि दहेज को लेकर कुछ बहस हो रही है, लेकिन दूल्हा कुछ कह रहा था औऱ दुल्हन ये सुनकर रोने लगी थी।

मंडप में बैठे दूल्‍हे ने दुल्हन के आते ही अचानक शादी से इंकार कर दिया और इसकी वजह जो उसने बताई वो सुनकर सभी हैरान थे। मंडप में बैठे दूल्हे ने सबके सामने बताया कि उसकी शादी जबरन कराई जा रही है। वह पहले से शादीशुदा है। दुल्हन इतनी अच्छी है और वह चुप रहकर उसकी जिंदगी बर्बाद नहीं करना चाहता। ये कहकर वह दुल्हन से और उसके घर वालों से माफी मांगने लगा। इतना सुनते ही वधू पक्ष के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने बारातियों को बंधक बना लिया। 

रातभर इस बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ और बात पंचायत में पहुंची।  सोमवार की सुबह पंचायत बैठी। पंच ने दोनों पक्षों की बात सुनकर वर पक्ष पर साढ़े सात लाख रुपये का जुर्माना लगाया और  इसे वर पक्ष ने स्‍वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से दिए गए उपहार लौटा दिए गए। 

पंचायत के इस समझौते के बाद वर पक्ष बारात सहित दूल्हे को लेकर वापस लौट गया। पूरे गांव में इसकी चर्चा होने लगी। गांव के लोग दूल्हे की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना था कि यह ठीक ही हुआ कि समय पर लड़के ने अंतरात्‍मा की आवाज सुनी और इस वजह से एक लड़की की जिंदगी बर्बाद होने से बच गई।