'शार्क टैंक इंडिया 2' के नए एपिसोड में जज के तौर पर बिजनेस वूमेन नमिता थापर ने अपने जिंदगी के ऐसे अनछुए पलों को शेयर किए, जिसे सुनकर सभी शॉक्ड हो गए। दरअसल नमिता दूसरी बार प्रेंग्नेंट नहीं हो पा रहीं थीं। दरअसल जब नमिता 28 साल की थीं तो वे मां बनना चाहतीं थीं। उनकी ये इच्छा पूरी भी हुई और नॉर्मल डिलेवरी के एक साथ उनके बच्चे ने दुनिया में कदम रखा।

ये भी पढ़ेंः बच्चा होने के बाद इस तरह अपने टाइम को करें मैनेज, आपने पार्टनर पर बरसा सकेंगे प्यार


हालांकि उसके 3 से 4 साल तक नमिता काफी कोशिश करती रहीं, लेकिन प्रेग्नेंट नहीं हो पाईं। उन्होंने तकरीबन 25 इंजेक्शन भी लगाई, जिससे वे शारीरिक और भावनात्मक रूप से काफी समय तक गुजरीं। उन्होंने कहा कि दो कोशिशों के बाद मैंने हार मान ली और कहा कि मैं एक बच्चे के साथ खुश हूं, लेकिन तभी एक चमत्कार हुआ और मैं प्रेग्नेंट हो गई। जाहिर तौर पर 10 साल तक मैं इसके बारे में अपने Youtube चैनल पर भी बात नहीं कर सकी।

ये भी पढ़ेंः पीरियड के बाद शरीर में होने वाली परेशानियों से निजात पाना है आसान, बस करना होगा ये काम


आपको बता दें कि नमिता जन्म पुणे, महाराष्ट्र में 21 मार्च 1977 को हुआ था। इनके पिता सतीश रमनलाल मेहता एमक्योर फार्मास्युटिकल्स कंपनी के संस्थापक हैं। उनका छोटा भाई समित मेहता  एमक्योर फार्मास्युटिकल्स में कार्यरत हैं। नमिता थापर ने अपनी प्राथमिक शिक्षा पुणे के एक स्कूल से की और स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ विश्वविद्यालय से B.Com की डिग्री को हासिल किया और साथ ही ICICI से चार्टर्ड अकाउंटेंट की। इसके बाद नमिता थापर ने ड्यूक विश्वविद्यालय, नॉर्थ कैरोलिना अमेरिका से MBA की डिग्री को भी प्राप्त किया। अभी नमिता भारत की बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के कार्यकारी निदेशक (CEO) हैं।