सार्वजनिक वाहनों (Public Conveyances) का इस्तेमाल करते वक्त लोग तरह-तरह की सावधानियां रखते हैं. कोरोना काल (Coronavirus Infection) में तो सतर्कता और बढ़ जाती है. अगर आप प्रेगनेंट हैं या फिर बीमार हैं तो अपना ख्याल आपको खुद ही रखना होता है. इसी तरह एक प्रेगनेंट महिला (Pregnant Woman) डबल डेकर बस में नीचे बैठी हुई थी. जब उसके पास एक बुजुर्ग महिला ने आकर सीट की डिमांड की, तो उसने मना (Pregnant woman refuses to give up seat) कर दिया. उसके इस स्टेटमेंट ने पूरी बस में ड्रामा खड़ा कर दिया.

आमतौर पर सीनियर सिटीज़न के लिए हर कोई अपनी सीट खाली ही कर देता है, लेकिन अगर खुद भी कोई बीमार या प्रेगनेंट है, तो उसके लिए हालात थोड़े अजीब हो जाते हैं. या तो खुद उस शख्स को दिक्कत उठानी पड़ती है या फिर वो सीधा मना कर दे. महिला ने दूसरा विकल्प चुनकर बुजुर्ग को मना कर दिया, जिसके बाद पूरी बस के लोगों ने उसे अजीब नज़रों से देखना शुरू कर दिया.

Reddit पर अपनी कहानी बताते हुए महिला ने इस पूरी घटना को लोगों के सामने रखा. उसने बताया कि वो 5 महीने की प्रेगनेंट है और 8 घंटे की नौकरी के बाद घर लौट रही थी. उसके हाथ में कई शॉपिंग बैग्स थे, इसलिए उसने बस के निचले हिस्से में एक सीट पर बैठना मुनासिब समझा. इसी बीच एक बुजुर्ग महिला ने आकर उससे सीट मांगी और 26 साल की प्रेगनेंट महिला ने उन्हें सीट देने से इनकार कर दिया. उसने अपनी स्थिति बताते हुए लिखा है कि उसका घर वहां से काफी दूर था और सीट देने का मतलब था कि प्रेगनेंसी और हैवी बैग्स के साथ वो इतना लंबा सफर या तो खड़े होकर तय करती या फिर बस के ऊपरी हिस्से में जाती, जो उसके लिए रिस्की था.

सामने खड़ी महिला को जब ऐसा जवाब मिला तो उसने प्रेगनेंट महिला को आलसी और मोटा कहा और बस के दूसरे लोगों के साथ मिलकर इस बात को डिस्कस करने लगी. उन्हें दूसरी जगह सीट तो मिल गई लेकिन बस के सभी लोगों ने महिला को अजीबोगरीब लुक्स दिए. इस घटना को रेडिट पर पढ़ रहे लोगों ने प्रेगनेंट लेडी को सही ठहराते हुए कहा कि आपने अपने बच्चे की सेफ्टी के लिए सही फैसला लिया और बुजुर्ग महिला अन्य सीटों में से कहीं भी बैठ सकती थी.