नई दिल्‍ली: अभी तक आपने एक से बढ़कर योग गुरू देखे होंगे, लेकिन ऐसी भी योग गुरू हैं जिसने सिर्फ 7 साल की उम्र में इतिहास रच दिया है। इस नन्हीं सी योग गुरू का नाम है प्राणवी गुप्‍ता। इस छोटी सी उम्र में इस नन्‍हीं बच्‍ची ने जबदस्त कारनामा करके दिखाया है। आपको बता दें कि अब प्राणवी दुनिया की सबसे छोटी योग गुरु बन चुकी हैं। आज उनसे योग सीखने के लिए बड़े-बड़े लोग लाइन में लगे रहते हैं। प्राणवी ने साढ़े 3 साल की उम्र से योग सीखना शुरू किया था। उन्होंने अपनी मां को देखकर ही योगा सीखा हैं। उनका नाम गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है।

यह भी पढ़ें : भारत में ये महिला देती है रेल चलाने की ट्रेनिंग, अब मिली एक और शानदार उपलब्धि

200 घंटे योग टीचर ट्रेनिंग कोर्स पूरा

आपको बता दें कि सिर्फ 7 साल की प्राणवी यंगस्‍ट योग इंस्‍ट्रक्‍टर (फीमेल) के खिताब से नवाजी जा चुकी हैं। उन्‍हें योग अलायंस ऑर्गनाइजेशन ने रजिस्‍टर्ड योग टीचर के तौर पर सर्टिफाई किया है। प्राणवी 200 घंटे योग टीचर ट्रेनिंग कोर्स पूरा कर चुकी हैं। वह सबसे युवा पुरुष योग इंस्‍ट्रक्‍टर रेयांस सुरानी से भी छोटी हैं। रेयांस को जुलाई 2021 में 9 साल की उम्र में सर्टिफिकेशन प्राप्‍त हुआ था।

इतनी सी उम्र में शुरू कर दिया था योग

प्राणवी ने सिर्फ 3.5 साल की उम्र में योग सीखना शुरू कर दिया था। वह अपनी मां को घर पर योग करते हुए देखती थीं। कुछ महीने उनके देखने के बाद वो खुद योग करने लगीं। 7 साल की उम्र में प्राणवी योग क्‍लास में एनरोल हो गईं। स्‍कूल से फ्री होने के बाद वो इन्‍हें अटेंड करती थीं। इन क्‍लास के जरिये प्राणवी की दिलचस्‍पी योग सिखाने में भी हो गई। प्राणवी ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों में योग को योग सिखाना चाहती हैं। कुछ महीने बाद अपने योग इंस्‍ट्रक्‍टर से प्रोत्‍साहित होकर प्राणवी ने योग टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया।

मेधावी है प्राणवी

आपको बता दें कि प्राणवी का यह सफर आसान नहीं था। इस दौरान उनके स्‍कूल भी चल रहे थे। लेकिन, इसमें उनके टीचर्स और माता-पिता का भरपूर सहयोग मिला। इसके कारण वह योग टीचर्स ट्रे‍निंग कोर्स को पूरा और पास करने में कामयाब हुईं। प्राणवी की टीचर मेडिकल डायरेक्‍टर और आयुर्वेद प्रैक्‍टीशनर डॉ सीमा कामथ का कहना है कि यह बच्‍ची बहुत उत्‍साहित रहती है। उसका दिमाग काफी शांत है। लेकिन, सीखने की गजब ललक है। अब तक वह जितने भी बच्‍चों से मिली हैं, उनमें प्राणवी सबसे ब्राइट स्‍ट्रडेंट में से एक है।


यह भी पढ़ें : मोटापा है खतरनाक! आपकी गर्भावस्था को कर सकता है प्रभावित

शुरू किया खुद का चैनल

अपने शानदार अचीवमेंट के लिए इस नन्‍हीं गुड़‍िया को इंटरनेशनल ओलिंपियाड में भी गोल्‍ड मैडल मिले हैं। टीचिंग से इस प्‍यार ने प्राणवी को अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए भी प्रेरित किया। इसका नाम 'लर्निंग विद प्राणवी' है। गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में नाम आने के बाद प्राणवी ने बच्‍चों के लिए खास ईजी योग क्‍लास शुरू करने का फैसला किया है।