/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/04/1-1641309822.jpg)
प्यार एक ऐसा अहसास है, जो दो दिलों को जोड़ देता है. प्यार ना उम्र देखता है ना कोई बंधन. पहले औरत और मर्द को धर्म और जाति का भेदभाव अलग कर देता था. इसके बाद समय ने पलटी खाई और समलैंगिक शादियों का विरोध शुरू हो गया. लेकिन फिर इसे भी कई देशों ने मान्यता दे दी. इसके बाद आपने कई खबरें ऐसी पढ़ी होंगी जिसमें लोग खुद से ही शादी रचाते नजर आए. लेकिन आज जिस शादी की हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं, उसे जानने के बाद आपकी हैरानी का स्तर सातवें आसमान में चला जाएगा.
न्यूईयर के दिन लॉस वेगस में एक अनोखी हुई. यहां रहने वाली किटेन के सेरा ने ना किसी मर्द शादी की ना ही किस औरत से. उसने शादी रचाई गुलाबी रंग से. जी हां, किटेन को गुलाबी रंग काफी पसंद था. ऐसे में उसने इसी रंग से अपनी पक्की यारी करने के ग्रैंड फंक्शन में उसी से शादी कर ली. किटेन का कहना है कि उसका गुलाबी रंग से प्यार चालीस साल पुराना है. चालीस साल रिलेशन में रहने के बाद अब उसने शादी का फैसला कर इस रिश्ते को एक नाम दे दिया है.
अपनी इस शादी का आइडिया दो साल पहले किटेन को एक बच्चे ने दिया था. उस घटना का जिक्र करते हुए किटेन ने बताया कि करीब दो साल पहले एक बच्चे ने जब उसे देखा, तो अचानक ही पूछ पड़ा कि क्या वो गुलाबी रंग से प्यार करती है. हां में जवाब सुनकर उसने तुरंत किटेन को शादी कर लेने का आइडिया दिया. तभी से किटेन ने गुलाबी रंग से शादी का मन बना लिया था. अब दो साल के बाद किटेन ने 2022 की पहली तारीख को पिंक रंग से शादी कर ली.
अपनी इस ग्रैंड यूनिक वेडिंग में किटेन ने पिंक रंग का गाउन पहना था. इसके साथ पिंक रह का कोट, पिंक बाल और पिंक रंग का टियारा पहना था. उसके गहने भी पिंक रंग के थे और वेडिंग केक भी गुलाबी रंग का था. इस शादी में किटेन ने एक कसम खाई. इसमें उसने अपनी शादी के बाद पूरी जिंदगी गुलाबी के अलावा कोई दूसरा रंग ना पहनने की कसम खाई. इस अनोखी शादी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. लोग इस यूनिक वेडिंग के बाद किटेन को पागल और सनकी तक बुला रहे हैं.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |