
नई दिल्ली। निजी कैंसर अस्पताल अपोलो कैंसर सेंटर ने दातार कैंसर जेनेटिक्स के सहयोग से स्तन कैंसर को जल्द से जल्द पता लगाने के लिए नयी प्रौद्योगिकी आधारित रक्त परीक्षण शुरू करने की घोषणा की है।
यह भी पढ़े : Numerology Horoscope: 22 जून को इन तारीखों में जन्मे लोगों को मिलेगा मान-सम्मान , धन में होगी वृद्धि
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि एक क्रांतिकारी रक्त परीक्षण जो अत्यंत सटीकता से बिना लक्षण वाले व्यक्तियों में भी प्रारंभिक अवस्था में ही स्तन कैंसर का पता लगा सकता है की शुरूआत की है।
स्तन कैंसर के लगातार बढ़ते मामलों और इसके विषय में होने वाली सामाजिक चर्चा ने ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में, तकनीकी विकास के इतिहास में होने वाले महत्वपूर्ण क्रम विकास में से एक को जन्म दिया है। उसने कहा कि इस लॉन्च के माध्यम से सभी महिलाओं से रक्त नमूने के परीक्षण द्वारा सबसे आसान तरीके से जांच करवाने की भी अपील की गयी है।
छोटे से रक्त नमूने द्वारा अब ईजीचेक स्तन कैंसर को पहले ही स्तर पर पहचानने में मदद करता सकता है। ईजीचेक पूरे भारत में कंपनी के कैंसर केंद्रों पर उपलब्ध है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |