/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/09/2-1641706723.jpg)
भारतीय सेना (Indian Army) के जवान बॉर्डर पर देश की रखवाली करने के साथ-साथ आम लोगों की मदद करने में भी पीछे नहीं हटते है. शनिवार को उन्होंने एक ऐसा काम किया है, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय सेना के जवान एक गर्भवती महिला (pregnant woman) को छह किलोमीटर पैदल ही चलकर अस्पताल पहुंचा रहे हैं. खास बात है कि उन्होंने यह काम भारी बर्फबारी के दौरान किया.
वीडियो में सेना के जवान जिस महिला की मदद कर रहे हैं, वह नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घग्गर हिल गांव में रहती है. शनिवार को जैसे ही जवानों को महिला की तबीयत खराब होने की सूचना मिली, वैसे ही वो मेडिकल टीम के साथ महिला के घर पहुंच गए. उनके यहां पहुंंचते ही महिला की तबीयत और खराब होने लगी. इसके बाद जवानों ने उस महिला को पैदल ही अस्पताल ले जाने का फैसला किया.
महिला को हॉस्पिटल में पहुंचाना जरूरी था, इसलिए जवान पैदल ही उसे लेकर निकल पड़े. इस दौरान बर्फबारी जोरदार हो रही थी. भारी बर्फबारी और खराब मौसम के बीच भारतीय जवानों का जज्बा एक बार भी नहीं डगमयाया और अस्पताल पहुंच कर ही उनके कदम ठहरे. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बर्फबारी किस तेजी के साथ हो रही थी.
अस्पताल पहुंचने पर वहां मौजूद लोगों ने भारतीय जवानों के जज्बे की जमकर तारीफ की और उन्हें धन्यवाद किया. फिलहाल महिला एकदम सकुशल है. सेना के जवानों के इस नेक काम की तारीफ करने वालों में प्रेग्नेंट महिला के परिवार वाले भी शामिल हैं.
#Chinarwarriors got a distress call from Ramnagri in #Shopian for urgent medical assistance for a pregnant lady. In heavy snowfall, evacuation team carried the lady on a stretcher & brought her to District Hospital #Shopian.
— Chinar Corps? - Indian Army (@ChinarcorpsIA) January 9, 2022
Family blessed with a baby boy.#Kashmir@adgpi pic.twitter.com/Z1VGSAnnnk
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |