/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/12/29/a-1672310877.jpg)
फ्लाइट अटेंडेंट यानी एयर होस्टेसेज़ का काम काफी चुनौती भरा होता है। अधिकतर वक्त उन्हें प्लेन में ही यात्रा करना पड़ता है। यात्रा के अलावा उन्हें हर वक्त खुद को सुंदर और आकर्षक भी दिखाना होता है जिससे यात्रियों की नजर में एयरलाइन की भी छवि अच्छी बने। यूं तो अधिकतर एयर होस्टेस सुंदर होती हैं और लोग उन्हें पसंद करते हैं मगर इन दिनों एक विदेशी एयर होस्टेस के खूब चर्चे हैं जिनके लुक पर लोग फिदा हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें- 31 दिसंबर से पहले ही निपटा लें टैक्स से जुड़े ये 4 काम, नहीं तो इतनी बढ़ेगी परेशानी
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार एमा टेलर एक फ्लाइट अटेंडेंट हैं जो पिछले 5 महीने से रयान एयर के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने डेली स्टार से बात करते हुए कहा कि प्लेन के अंदर उन्होंने इतने कम दिनों में इतना कुछ देख लिया है कि उनका अनुभव काफी ज्यादा हो गया है। उन्होंने बताया कि कई बार लोग एक्स्ट्रा लेग रूम सीट के लिए झगड़ते हैं तो अब उनकी चिंता 5जी फोन कॉल के लिए बढ़ने लगी है जो यूरोपियन यूनियन में लीगल होती जा रही है।
पर उन्होंने साथ में ये भी बताया कि उन्होंने प्लेन के अंदर कई बार रोमांटिक पल भी देखे हैं। उनका कहना है कि अक्सर पायलट या केबिन क्रू के लोग एक दूसरे के साथ या तो रिलेशनशिप में रहते हैं या फिर पति पत्नी होते हैं। पर उन्हें सबसे ज्यादा एतराज होता है इस बात से कि यात्री उनसे फ्लर्ट करने लगते हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें अप्रोच करते हैं।
यह भी पढ़ें- डिब्रूगढ़ में तेंदुए ने दो को किया घायल, ट्रैंकुलाइज करने का प्रयास जारी
एमा ने बताया कि एक बार तो ऐसा हुआ कि किसी यात्री ने उन्हें फेसबुक पर खोज लिया और डेट पर चलने के लिए जिद करने लगा, वो इस हद तक जिद करने लगा कि उसे देखकर लगा जैसे वो वाकई गिड़गिड़ा रहा रहो। पर एमा का कहना है कि उनका पहले से बॉयफ्रेंड है इसलिए वो कभी भी फ्लाइट के बाद यात्रियों से जुड़ना पसंद नहीं करती हैं। एमा को इंस्टाग्राम पर 7 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं जो उनकी खूबसूरती के मुरीद हैं। उनकी कई ग्लैमरस तस्वीरों को देखकर लगेगा जैसे वो कोई मॉडल हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |