/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/17/image-1621229820.jpg)
मेक्सिको की एंड्रिया मेज़ा ने साल 2020 का मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। एंड्रिया ने दुनियाभार की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया है। वहीं मिस इंडिया एडलाइन कैस्टेलिनो इस मिस यूनिवर्स के ताज से बस कुछ कदम ही दूर रह गईं।
एडलाइन कैस्टेलिनो के ना जीतने से भारतीय फैन काफी निराश हैं। उन्होंने टॉप 5 में जगह बनाई थी, जिससे भारतीय फैंस को पूरी उम्मीद थी कि इस बार भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब जरूर मिलेगा. लेकिन, एडलाइन कैस्टेलिनो थर्ड रनरअप रहीं।
वहीं एंड्रिया मेज़ा ने दुनियाभर की 73 केंडिडेट्स को हराते हुए 69वें मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया। फ्लोरिडा में सेमिनोल हार्ड रॉक होटल में आयोजित इस 69वें मिस यूनिवर्स समारोह में एंड्रिया मेज़ा को पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टूंजी ने विश्व सुंदरी का ताज पहनाया गया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |