/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/29/1-1640754283.jpg)
अक्सर ऐसा देखा जाता है जब लोगों को अपनों से प्यार नहीं मिलता तो वो बाहर प्यार ढूंढने लगते हैं. ऐसे में कई बार वो प्यार को खरीदने की कोशिश करने लगते हैं. इंसानी मानसिकता ऐसी होती है कि वो किसी को अपना बनाने के लिए उसकी फिक्र करना शुरू कर देता है, उसकी जरूरतों को पूरा करने लगता है मगर बाहरी लोग इन भावनाओं को नहीं समझते. उन्हें इन सब चीजों के बदले सिर्फ सौदा करना होता है. ऐसा ही एक शख्स ने अमेरिकी महिला (American Woman Finds Sugar Daddy) के साथ किया. उसे प्यार चाहिए था, और महिला को अपने खर्चे के लिए पैसे. बस इसी उसने लाखों रुपये शख्स से ऐंठ लिए.
इन दिनों शुगर डैडी (Sugar Daddy) या शुगर मम्मी (Sugar Mommy) का कॉन्सेप्ट विदेशों में काफी प्रचलित हो गया है. इस कॉन्सेप्ट के तहत बड़ी उम्र के पुरुष या महिलाएं प्यार की तलाश में होते हैं. वो अपने से कम उम्र का पार्टनर तलाशते हैं और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उनकी जरूरतें पूरी करते हैं. अमेरिका के इंडियाना (Indiana, America) की रहने वाली बेली हंटर (Bailey Hunter) ने भी ऐसा किया. मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसर बेली (@xbaileyhunter) ने अपने टिकटॉक पर बताया कि उसने कैसे एक अपने से बड़ी उम्र के शख्स से 3 सालों तक मोटी रकम ली और बदले में कुछ खास नहीं किया.
रिपोर्ट के अनुसार बेली ने बताया कि वो एक रेस्टोरेंट में वेट्रेस का काम करती थीं जब उनकी मुलाकात एक शख्स से हुई जिसने उन्हें टिप के तौर पर मोटी रकम दी और अपना बिजनेस कार्ड छोड़ गया. बेली ने उसे धन्यवाद करने के लिए फोन किया और फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच बातें शुरू हो गईं. बेली ने उसी दौरान अपना घर चेंज किया था तो शख्स ने उसकी पैसों से मदद की और फिर हर महीने उसे 1.5 लाख रुपये (Woman gets 1.5 lakh rupees from sugar daddy) तक मदद के नाम पर देता रहा. दोनों मैसेज पर बातें करते थे. बेली अपनी समस्याएं बताती थी और वो पैसे भेज देता था.
यही नहीं, वो उसे घुमाने-फिराने भी ले जाता और उसके कीमती गिफ्ट भी दिलवाता. बेली ने बताया कि देखा जाए तो उसे सिर्फ मैसेज करने के लिए 1.5 लाख रुपये तक हर महीने मिल जाते थे. ये सिलसिला 3 सालों तक चला मगर जब बेली को इंडियाना छोड़कर दूसरे प्रांत जाना पड़ता तो उसने सोचा कि शख्स को जाने ना दिया जाए तो उसने अपनी एक सहेली को उस शख्स के कनेक्ट करवा दिया जो उस शख्स को मैसेज करने लगी. दूसरे शहर जाकर बेली ने ऑनलाइन वेबसाइट्स के जरिए फिर से शुगर डैडी खोजने की कोशिश की मगर उसके अनुसार वो लोग रुपये खर्च करने के बदले उसके नजदीक आना चाहते थे, इसलिए वो फिर से उस शख्स जैसे व्यक्ति को नहीं खोज पाई.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |