परिवार में जब कोई महिला मां बनती है तो सभी लोगों के लिए वो पल खुशियों से भरी होती है। लेकिन जब घर में एक साथ चार-चार खुशियां आ जाएं तो घर के लोग भी शॉक हो जाते हैं। ऐसा ही हुआ है स्कॉटलैंड के एक माता-पिता के साथ। जिनकी 6 में से 4 बेटियां एक साथ प्रेग्नेंट हो गईं और अब उनकी डिलिवरी एक ही साल के अंदर होगी। हालांकि, माता-पिता के लिए ये न्यूज खुशियों भरा था।

यह भी पढ़ें : मानहानि मामले में सजा पर रोक के लिए गुजरात हाई कोर्ट जाएंगे राहुल गांधी


द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार स्टर्लिंग की रहने वाली 4 सगी बहनें इन दिनों सूर्खियों में हैं। जिसकी वजह है उनकी प्रेग्नेंसी। चारों बहनों की उम्र में काफी फर्क है, पर हैरानी की बात यह है कि वो एक साथ ही प्रेग्नेंट हो गईं और अब इस साल के अंत तक वो चारों अपने बच्चों को जन्म देंगी। रिपोर्ट के अनुसार 41 साल की केरी एन थॉम्पसन, 35 साल की जे गुडविली, 29 साल की केली स्टिवर्ट और 24 साल की एमी गुडविल सगी बहनें हैं। उनके माता-पिता की 6 बेटियां हैं।

आप सोच रहे होंगे कि इसमें आखिर हैरानी की क्या बात है। दरअसल, ऐसे मामले भले ही आसपास देखने-सुनने को मिले होंगे, पर ऑन रिकॉर्ड या इंटरनेट पर कम ही दर्ज हुए हैं। बहनों ने जब अपनी इस स्थिति को इंटरनेट पर खोजा तो उन्हें सिर्फ दो ही मामले मिले जिसमें 4 बहनें एक ही वक्त पर प्रेग्नेंट हुई थी। एक मामला अमेरिका का है जबकि दूसरा ऑस्ट्रेलिया का। इस वजह से बहनों को अपनी कहानी काफी रोचक लग रही है।

यह भी पढ़ें : AC चलाने के बावजूद भी नहीं आएगा बिजली का ज्यादा बिल! मीटर में फिट कर दें ये छोटी सी डिवाइस

वहीं, केली और जे दोनों ही एक ही दिन यानी 22 मई को अपने बच्चों को जन्म देंगे। मजेदार बात ये भी है कि केली को अगर छोड़ दें, जिनका ये पहला बच्चा है, बाकी सारी बहनों के एक बच्चे पहले से हैं जो लड़कियां ही हैं, वहीं बहनों के माता-पिता को भी 6 लड़कियां हैं, इसलिए केली और जे के बेटे परिवार में टेक्निकली पहले लड़के हैं। केरी एन की ड्यू डेट अक्टूबर में है जबकि एमी की डेट अगस्त में है। लड़कियों ने कहा कि जब उन्होंने माता-पिता को ये खबर सुनाई तो वो खुश तो हुए पर शॉक में थे। कारण ये था कि उन्हें लगा था कि दो ही बच्चे परिवार में जुड़ेंगे, पर फिर बाकी दोनों बहनों की खबर सुनकर उन्हें पता चला कि नाती-नातिन की संख्या 4 से बढ़कर 8 होने वाली है।