/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/07/empty-Covid-vaccine-vials-2-1631005258.jpg)
कोरोना महामारी दुनिया के हर शख्स के लिए बहुत ही बुरी है। इस महामारी में डॉक्टर्स और नर्स एक भगवान की तरह है। इनकी मेहनत और अपनी जान दाव पर लगा कर लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं। डॉक्टरों और हेल्थ केयर कर्मियों ने जिस निष्ठा और लगन के साथ लोगों का इलाज किया और उनकी मदद की वो सराहनीय है। इस महामारी में एक नर्स ने दुनिया का दिल जीत लिया है।
अमेरिका के कोलारोडो की एक हेल्थ केयर कर्मी ने कोरोना काल में ऐसा कमाल का काम किया है कि दुनिया नर्स की दिवानी हो गई है। बता दें कि नर्स ने एक झूमर बनाया है जो बेहद खूबसूरत है। इस झूमर की खासियत ये है कि ये कोरोना वैक्सीन की खाली शीशियों से बनाया गया है। इस झूमर के जरिए वो अपने साथियों का सम्मान भी करना चाहती हैं और उनका हौसला भी बढ़ाना चाहती हैं। लौरा वेसिस ने बताया कि वो एक रिटायर्ड नर्स हैं। पब्लिक हेल्थ ने वैक्सीन का वितरण करने में उनकी मदद मांगी तो लौरा ने हामी भर दी।
लौरा ने बताया कि “जब मैं वैक्सीन लगाने का काम कर रही थी तब मेरा ध्यान खाली वैक्सीन की शीशियों पर जाता था जिन्हें फेंका जाना था। इतनी सारी शीशियां एक साथ काफी खूबसूरत लगती थीं। इस वजह से मैंने निर्णय किया कि मैं उन्हें अपने पास रखूंगी और इस कार्य में इस्तेमाल करूंगी ”। उन्हें मॉडेर्ना वैक्सीन की खाली वायल का इस्तेमाल करने की इजाजत मिल गई जिससे उन्होंने ये खूबसूरत झूमर बनाया।
खूबसूरत झूमर बनाने के बाद लौरा ने कहा कि “मैं उन वैक्सीन की शीशियों को लेकर लाइट का इस्तेमाल करते हुए कुछ करना चाहती थी, मुझे लगा कि ये साल इतने लोगों के लिए मुश्किलों भरा रहा है जिनकी जिंदगी में काफी अंधकार हो गया है, मैं इस झूमर के जरिए उनकी जिंदगी में रोशनी भरना चाहती थी. लाइट उम्मीद का एक संकेत है जिससे लोगों को उम्मीद मिल सकती है कि सब कुछ ठीक होगा ”।
उन्होंने ऑनलाइन एक फ्रेम खरीदा और उसी पर वैक्सीन की शीशियों को टांग कर उन पर लाइट लगा दी। लोग लौरा के इस झूमर की दीवानी हो गई, इसकी बहुत तारीफ कर रहे हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |