कई बार जीवन में ऐसी ऐसी घटनाएं हो जाती है जिनके बारे में सोच कर ही हैरत में पड़ जाते हैं। ना उम्मीद चीजें सबसे ज्यादा शौक कर देती है, जिनपर यकीन कर पाना बहुत ही मुश्किल है। इसी तरह की एक घटना ब्रिटेन के नैन्टविच में रहने वाली एक महिला के साथ हो गई।   इसमें चॉकलेट (chocolate) ने महिला की किस्मत बदल कर रख दी।

महिला को चॉकलेट (chocolate) काफी पसंद थी। हर बार की तरह बीते दिनों उसने 500 रुपए की चॉकलेट खरीदी। इस चॉकलेट ने उसकी किस्मत ऐसी बदली कि वह लखपति बन गई। बता दें कि चॉकलेट के साथ एक लॉटरी (lottery) टिकट थी, जिसने महिला को लाखों का फायदा करा दिया।


चूंकि इस तरह के ऑफर्स आए दिन मार्केट में मिलते रहते थे, इसलिए महिला ने इस पर भरोसा नहीं किया लेकिन उसे चॉकलेट पसंद थी, इसलिए उसने स्टोर से खरीद लिया। महिला को चॉकलेट के अंदर से गोल्डन टिकट (golden ticket) मिल गया। फिर क्या था. महिला को रातोंरात लाखों का फायदा हो गया।