हिंसा के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं मगर कुछ मामले इतने खतरनाक होते हैं कि उनके बारे में सुनकर हर किसी का दिल दहल जाता है. इन दिनों अमेरिका में एक विचित्र मामले ने सबको हिलाकर रख दिया है. यहां पर एक महिला पर केस चल रहा है जिसने अपने पति के शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और फिर जब कोर्ट में उससे जुड़ी सुनवाई चल रही थी तो उसने अपनी हदें पार कर दी. डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल 22 फरवरी को विस्कॉन्सिन के ग्रीन बे की रहने वाली 24 साल की टेलर स्कैबिजनेस ने अपने 25 साल के पति का खून कर दिया और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. उसने पति के प्राइवेट पार्ट को अलग से काट दिया. साथ ही उसका सिर भी काटकर एक बाल्टी में डाल दिया. उसने टुकड़ों को कमरों के अलग-अलग कोने में फेंक दिया.

यह भी पढ़ें- Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि के दिन महादेव और पार्वती का करें पूजन , विवाह में आ रही रुकावटें होंगी दूर

पुलिस के अनुसार महिला ने स्कैड थायरियोन की हत्या फरवरी 2022 में की थी. जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और शरीर के अन्य हिस्सों के बारे में पूछा तो उसने जवाब दिया कि उम्मीद है कि वो बाकी के पार्ट खोजने में कामयाब होते. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और तब से उसकी सुनवाई चल रही है. हाल ही में महिला फिर से सुर्खियों में इस वजह से आ गई क्योंकि उसने कोर्ट में अपने ही वकील से मारपीट कर दी.

यह भी पढ़ें- लाइसेंसी बंदूकधारियों को होली से पहले अपनी बंदूकें जमा करवाने का आदेश

हुआ यूं कि टेलर के वकील क्विन जॉली ने कोर्ट में जज से कहा कि दो हफ्ते अतिरिक्त दिए जाएं जिससे डिफेंस एक्सपर्ट ये जान सकें कि उनकी क्लायंट ट्रायल फेस कर सकती है या नहीं. ये सुनते ही टेलर भड़क गई और वकील पर हमला कर दिया. उसने अपने दोनों हाथों से वकील को धक्का दिया और नीचे गिरा दिया. फिर पुलिस को बीच बचाव कर के वकील को बचाना पड़ा. इसके बाद जज ने 6 मार्च तक ट्रायल को आगे बढ़ा दिया है. महिला ने अपने आपको कोर्ट में दोषी नहीं ठहराया था. उसकी ओर से कहा गया था कि उसे दिमागी बीमारी है जिसकी वजह से उसने ऐसा किया.