/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/09/01/a-1662033341.jpg)
ऐसा माना जाता है कि पति-पत्नी का रिश्ता ईमानदारी और वफादारी पर टिका होता है। प्यार और विश्वास के इस रिश्ते में अगर ज़रा भी कमी आई, तो इसे टूटते ज्यादा वक्त नहीं लगता। हर जोड़े की यही इच्छा होती है कि उसका पार्टनर उसके साथ वफादार तो रहे ही। ऐसे में अगर हम आपको किसी ऐसी पत्नी के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने पति को दूसरी महिलाओं के पास भेजती है।
ये भी पढ़ेंः कम नींद लेने के हो सकते हैं ये गंभीर परिणाम, अनदेखा करना हो सकता है जानलेवा
ये अजीबोगरीब मामला अमेरिका का है। यहां पत्नी ने दावा किया कि अपने रिश्ते को ज्यादा मजबूत बनाए रखने के लिए वो अपने पति की सारी खुशियों का ख्याल रखती है। ऐसी ही खुशियों में से एक है पति का दूसरी महिलाओं के साथ फ्लर्ट करना। उसकी इस इच्छा को भी पत्नी पूरा करती है और वो उसे दूसरी महिलाओं के साथ शेयर करने में कभी पीछे नहीं हटती है।
रिपोर्ट के मुताबिक मोनिका हल्ट नाम की महिला ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी अजीब मैरिड लाइफ के बारे में बताया है। उसका कहना है कि वो एक डेडिकेटेड वाइफ है और उसका काम सिर्फ और सिर्फ अपने पति का ख्याल रखना है। वो ऐसे सारे काम करती है, जिसमें उसके पति को खुशी मिले। उसकी सारी ज़रूरतों का वो ख्याल रखती है। ऐसे में उसने अपने पति को दूसरी महिलाओं के साथ इश्क लड़ाने से भी नहीं रोका। वो जब तक घर में साफ-सफाई का काम करती है, तब तक पति को सौतनों के पास भेज देती है और जैसे ही काम खत्म हो जाता है, पति वापस आ जाता है। इससे पति खुश है, तो वो भी खुश है।
ये भी पढ़ेंः सुबह की पत्नी की हत्या, फिर चला गया ऑफिस, ड्यूटी पूरी कर थाने कर दिया सरेंडर, पुलिस भी हैरान
मोनिका हल्ट के अनुसार वो घर में जब तक काम करती है, तब तक पति को टाइम नहीं दे पाती है, ऐसे में ये उसका फर्ज़ है कि पति की ज़रूरतों का ख्याल रखे। उसका कहना है कि वो घर में काम-काज के दौरान भी मेकअप करके और अच्छे कपड़े पहनकर रखती है, ताकि पति को देखने के लिए अच्छा नज़ारा मिले। यहां तक कि उसने ये भी बताया कि अपनी मां की बात मानकर वो मेनटेन रहती है क्योंकि किसी पति को भद्दी और मोटी बीवी नहीं चाहिए होती।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |