नई दिल्ली। अक्सर ऐसा होता है कि आप बड़े आराम से गाड़ी चला रहे होते हैं तभी आसपास मौजूद कुत्ते जोर-जोर से भोंकते हुए गाड़ी के पीछे दौड़ने लगते हैं. ऐसा होने पर कई बार बहुत से लोगों का बैलेंस बिगड़ जाता है हादसा तक हो जाता है. लेकिन क्‍या आपको पता है कि कुत्ते ऐसा करते क्यों हैं? जिन कुत्तों को इंसानों से फ्रेंडली और वफादार समझा जाता है अचानक से वो ही गाड़ी पर बैठे लोगों के लिए वो दुश्मन हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें : हल्के में नहीं लें खांसी और बुखार, कोरोना के बाद अब आया ये खतरनाक वायरस

दूसरे कुत्ते होते हैं जिम्मेदार

डॉग एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक कुत्तों की दुश्मनी गाड़ी चलाने वालों से नहीं बल्कि पहले से आपकी गाड़ी के टायरों पर अपनी गंध छोड़ चुके दूसरे कुत्तों से होती है. दरअसल, कुत्तों के सूंघने की शक्ति बहुत तेज होती है. इसी वजह से वो किसी दूसरे कुत्ते की गंध को तुरंत पहचान लेते हैं. कई बार कुत्‍ते कार और बाइक के टायर पर पेशाब कर देते हैं. ऐसे में जब गाड़ी किसी दूसरी कॉलोनी या सड़क से गुजरती है तो वहां रहने वाले कुत्तों को गाड़ी के टायर पर अपनी गंध छोड़ चुके दूसरे कुत्तों की गंध आ जाती है. इसी वजह से वो गाड़ी के पीछे भौंकते हुए भागते हैं.

कुत्तों का होता है अपना इलाका

गौरतलब है कि यदि किसी कॉलोनी में कोई नया कुत्‍ता आता है तो पूरी कॉलोनी के कुत्‍ते इकट्ठा होकर उसे खदेड़ देते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कुत्तों का अपना इलाका होता है. अपने इस इलाके में वो किसी दूसरे कुत्ते को देखना जरा भी पसंद नहीं करते. इसी प्रकार कार या बाइक के टायर से जब उन्हें किसी दूसरे कुत्ते के पेशाब की गंध आती है तो उन्हें अपने इलाके में किसी नए कुत्ते के आने का आभास होता है. इसलिए वो गाड़ी चालक पर हमला करते हैं. 

यह भी पढ़ें : बिन ब्याही माताओं पर मेहरबान हुई सरकार, बच्चे पैदा करने पर दे रही इतनी सारी सुविधाएं

गाड़ी तेज भगाने पर और भी आक्रामक

गाड़ी के घूमते टायर की वजह से कुत्तों को लगता है कि नए कुत्ते उनपर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं. कुत्तों द्वारा हमला करने पर कई लोग घबरा कर अपनी गाड़ी तेज भगाने लगते हैं. इस वजह से कुत्‍तों का शक यकीन में बदल जाता है और वे और भी ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसी स्थिति में नर्वस न होकर समझदारी से काम लेना होता है. ऐसे समय में कुत्तों को यह विश्वास दिलाना जरूरी होता है कि उन्हें कोई खतरा नहीं है.