छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने मेट्रिमोनियल साइट के आड़ में ठगी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें संचालक सहित 3 लड़कियां भी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 55 हजार रुपए नगद समेत, फर्जी सिम कार्ड, 13 मोबाइल, एक लैपटॉप, 10 रजिस्टर समेत कई एटीएम कार्ड जब्त किया है. इसको लेकर 72 साल के बुजुर्ग ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. आरोपियों ने लिव इन में रहने का झांसा देकर उनसे 1.2 लाख रुपए ठगे थे.

पुलिस ने बताया कि रिवाज मैरिज ब्यूरो के संचालक पथरिया जिला मुगेली निवासी मनीष उर्फ मालिकराम, सीपत निवासी अजय कुमार साहू, सिरगिट्टी निवासी संगीता यादव, सरकंडा निवासी रोशनी मानिकपुरी और तारबहार निवासी पूजा कोरी को गिरफ्तार किया है. गिरोह के सदस्य सुंदर महिलाओं की तस्वीर दिखाकर लोगों को शादी का ऑफर दिया करते थे. ऑफर में जो फंस जाता, उसे निजी समस्या या फिर किसी एक्सीडेंट की बात कहकर रुपए ऐंठा करते थे.

पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्य रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी या फिर बुजुर्ग लोगों को ही केवल अपना शिकार बनाया करते थे. ऐसे लोगों से यह ठग 8.5 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर वसूलते थे. इसके बाद खुद ही फोन पर अपने शिकार से मीठी-मीठी बातें करके उन्हें अपने जाल में फंसाया करते थे.

आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद मामले में बिलासपुर के असीम बेग ने कहा कि मैं मामले में सुनवाई एक दौरान आरोपियों से अंजू के बारे में पूछूंगा. उन्होंने कहा कि मैं उनसे पूछूंगा कि अंजू नाम को कोई महिला थी या नहीं. आगे उन्होंने कहा इस तरह के धोखे की बात सपने में भी नही सोची थी.