नई दिल्ली। अमेरिका से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको लेकर हर कोई हैरान है. यहां एक महिला 9 साल तक बच्चे को अपने पेट में लेकर रहती रही और उसें पैदा भी नहीं किया. लेकिन ऐसा होने से इस महिला को गंभीर बीमारी हुई और उसकी मौत हो गई है. यह महिला कांगों की रहने वाली थी जो 9 साल पहले यानी 2014 में प्रेग्नेंट हुई थी. इसके बाद महिला को करीब 28 हफ्ते बाद पता चला कि उसके पेट में बच्चा कोई हलचल नहीं कर रहा है. उसी दौरान उसका मिसकैरिज हो जाना था लेकिन नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें : बिन ब्याही माताओं पर मेहरबान हुई सरकार, बच्चे पैदा करने पर दे रही इतनी सारी सुविधाएं

सांस नहीं ले रहा था बच्चा

इसके बाद इस महिला ने डॉक्टरों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि बच्चा सांस नहीं ले रहा है. डॉक्टर्स ने महिला को कुछ दवाएं उसें खाने के लिए दी ताकि गर्भपात हो जाए. हालांकि, महिला ने निर्णय लिया कि वो कभी भी बच्चे की सर्जरी नहीं कराएगी.

पेट में पत्थर हो गया था

एक रिपोर्ट के मुताबि पिछले दिनों महिला को अचानक पेट में काफी दर्द हुआ जिसके बाद वो अस्पताल पहुंची. इसके बाद डॉक्टरों ने महिला का पेट स्कैन किया तो जो मामला सामने आया उसें देखकर हैरान रह गए. उन्होंने पाया कि इस महिला के पेट में भ्रूण अब तक मौजूद था जो पूरी तरह पत्थर बनकर आंतों के पास फंसा हुआ था. इस वजह से महिला के पेट की आंत सिकुड़ गई. इस वजह से उसका खाया खाना पचता नहीं था. यह महिला धीरे-धीरे कुपोषण का शिकार हो गई और अब आखिर में उसने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें : भारत में फैल रहा खतरनाक नया वायरस Adenovirus, जानिए इसका कारण, लक्षण और इलाज

कहा जाता है लिथोपेडियन

डॉक्टरों के अनुसार इस तरह के मामलों को लिथोपेडियन कहा जाता है. बच्‍चे तक खून की पर्याप्‍त आपूर्ति नहीं पहुंचने के कारण उसका विकास बंद हो जाता है. जिस कारण शरीर भ्रूण को बाहर नहीं निकाल पात.