कैलिफोर्निया के सिएरा मेड्र (Sierra Madre) की रहने वाली जैनी के (Jenny Kay) का कुत्ता लगातार भौंक रहा था, जिससे उनकी नींद टूट गई। इसके बाद वो यह सुनिश्चित करने के लिए बाहर गईं कि उनकी सेडान कार ( Sedan Car) को किसी ने चुराने की कोशिश तो नहीं की। लेकिन जब वह गाड़ी के पास पहुंची तो हैरान रह गईं। क्योंकि कार का इंटीरियर पहले जैसा नहीं रह गया था। कार की सीटें बुरी तरह से फाड़ी गई थीं।

हालांकि, पड़ोसियों द्वारा इस घटना का एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। उन्होंने बताया कि कार की इस हालत के लिए लोग नहीं बल्कि दो शरारती शावक (भालू के बच्चे) जिम्मेदार हैं। घटना के वीडियो को KABC-TV पर प्रसारित किया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस के आने के बाद दो शावक कार से बाहर निकल रहे हैं।

'एनबीसी लॉस एंजेलिस' के अनुसार, महिला ने भले ही अपनी सेडान कार के दरवाजे और सनरूफ बंद रखी थी। लेकिन इसके बावजूद भालू के दोनों बच्चे किसी तरह कार में घुस गए। कार में दाखिल होने के बाद उन्होंने उसकी हैजर्ड लाइट जला दी और हार्न भी बजाया, शायद वे वाहन में फंसने से घबरा गए थे। हालांकि, महिला को अब भी यह बात समझ नहीं आई कि आखिर भालूओ ने उनकी कार को ही क्यों चुना?

पुलिस भालुओं को ढूंढने पहुंची थी। उन्होंने जब शावकों को कार में देखा तो एक लाठी के सहारे उसका दरावाजा खोला। भालू के बच्चे बाहर आ गए और इसके बाद उन्हें उनकी मां से फिर मिलवा दिया गया।