नई दिल्ली। दुनिया के खात्मे को लेकर कई बार भविष्‍यवाणियां हो चुकी है। कई बार पृथ्‍वी से उल्‍कापिंड टकराने के बाद दुनिया खत्‍म होने की बातें की गई है। अब ऐसा ही एक नया दावा फिर से किया जा रहा है। इस दावे में कहा गया है कि आज से ठीक 15 साल बाद दुनिया खत्म हो जाएगी। इतना नहीं, दावा करने वाले इस शख्‍स ने ये भी कहा है कि एलियंस धरती पर रह रहे हैं जो समय आने पर वे अटैक करेंगे और यह घटना अगले साल यानी 2024 में घटित होगी।

यह भी पढ़ें : एक साल की बच्ची बनने वाली थी मां, दिमाग में पल रहा बच्चा, जानिए कैसे हुआ ये सब

आपको बता दें कि एक टाइम ट्रैवलर ने खुद के भविष्‍य में जाकर वर्तमान में लौटने का दावा किया है। उसने कहा है कि वो भविष्य से लौटा है तो उसे इस बात की जानकारी हो गई है कि दुनिया कब खत्म होने वाली है। इस टाइम ट्रैवलर ने दुनिया के खत्म होने का साल तक बता दिया है।

अपने आप को टाइम ट्रैवलर बताने वाले इस शख्स का कहना है कि वो आज से 835 साल बाद की दुनिया से लौटा है। इसका मतलब इस शख्स ने भविष्‍य में जाकर 2858 साल देखे हैं। उसी भविष्‍य के समय से वो वापस 2023 में लौटा है। इसके चलते वो यह बता सकता है कि आखिरकार पृथ्‍वी कब खत्‍म होगी। इस शख्स ने भविष्यवाणी की है कि आज से ठीक 15 साल बाद दुनिया खत्म हो जाएगी। उसने धरती के खत्‍म होने का दावा किया और बताया कि पृथ्‍वी का एलियंस के साथ होने वाले युद्ध की वजह से होगा।

खुद को टाइम ट्रैवलर बताने वाले इस रहस्य्मयी सोशल मीडिया यूजर ने @darknesstimetravel नाम से बने अकाउंट पर शख्स ने ये खुलासा किया। वीडियो पोस्ट होने के बाद से अभी तक हजारों लोगों ने इसे फॉलो कर चुके हैं। उसने भविष्य को लेकर और भी कई खुलासे किए हैं।

यह भी पढ़ें : डॉक्टर ने महिला की लाश के साथ 7 साल बनाए शारीरिक संबंध, बॉडी को ऐसे रखा ताजा

इसको लेकर भविष्यवाणी में इस यूजर ने कहा है कि दुनिया सिर्फ 15 साल के लिए बची है। इस वक्‍त के दौरान एलियंस पृथ्‍वी पर हमला करेंगे। उसने ये भी कहा कि एलियंस अभी ही पृथ्वी पर आ चुके हैं। लेकिन आने वाले 15 साल तक वो छिपकर पृथ्वी की हरकतों पर नजर रखेंगे। इसके बाद 2024 तक कोई एक्टिविटी ना करने के बाद धीरे-धीरे लड़ाई शुरू करेंगे।