दुनिया में लोग सु्र्खियों पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। इसी तरह से ब्रिटेन में रहने वाली एक महिला दुनिया में अपने आप को फेमस करने के लिए अजीबोगरीब मेकअप कर लोगों को चौंका रही है। हैरानी की बात तो यह है कि यह महिला खुद को ‘गुफा मानव’ बताती है।

बता दें कि सारा डे (Sarah Day) नाम की इस महिला सड़क हादसों में मारे गए जानवरों के मांस को खुशी-खुशी खाना पसंद करती हैं। सारा के मुताबिक, उन्हें यह किसी ‘अच्छे बीफ स्टेक’ दावत जैसा लगता है। सारा को आदिमानवों की तरह जीवन गुजारना पसंद है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि वह मरे हुए जानवरों के गोश्त खाने के अलावा उनकी हड्डियों से औजार बनाकर उन्हें इस्तेमाल करना पसंद करती हैं।
जानकारी दे दें कि यह कोई पागल महिला नहीं है यह इंग्लैंड के कोलचेस्टर (Colchester) की रहने वाली है और पेशे से एक टीचर हैं। वे स्कूल में बच्चों को इतिहास पढ़ाती हैं। इसके साथ ही वे बच्चों को सर्वाइवर स्किल्स भी सिखाती हैं। 34 साल की सारा को कबूतर के पंख (Piegon wings) और स्लाइस्ड वेनसन सैंडविच बेहद पसंद है और सड़क हादसे में मारे गए जानवर जैसे, चूहे, हिरण या फिर खरगोश को जरूर खाती हैं।