/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/09/...1-1607517517.jpg)
दुनिया में हर इंसान जन्नत की सैर करना चाहता हैं। वैसे तो कई बड़े विद्वानों ने कहा कि कि स्वर्ग भी धरती पर और नर्क भी धरती पर ही है बस देखने का नजरियां है। वैसे तो दुनिया में कई खुबसूरत जगहें हैं जो किसी जन्नत से कम नहीं है। लेकिन वहां कुछ ही लोग पहुंच पाते हैं। इसी तरह से दुनिया के एक हिस्से में ट्रेन बादलों को चीर कर आगे बढ़ती है। हैरान रह गए ना, बता दें कि ट्रेन तो जमीन पर ही चलती है यह कब से आसमान की सैर करने लगी। आपको बता दें कि दुनिया एक जगह ऐसी है जहां ट्रेन आसमान में दौड़ती है।
बता दें कि यह रेलमार्ग अर्जेंटीना में है जिसका नाम साल्टा रेलमार्ग है जो कि दुनिया के सबसे अद्भुत रेलमार्गों में शामिल है। यही वह रेलमार्ग है जो बादलों के बीच से गुजरता है। इस रेलमार्ग पर सफर करने वाले यात्री हवाई यात्रा का लुत्फ उठाते हैं। ट्रेन में बैठने के बाद इस रेलमार्ग से गुजरने पर खिड़की से आसमान में बादलों के देख सकते हैं। यहां से रेलमार्ग पर तमाम ऐसे दृश्य देखने को मिलेंगे जो रोमांचित कर देते हैं। इन्हें देखकर हर कोई अपने आप को जन्नत में महसूस करता है।
बता दें कि यह रेलमार्ग अर्जेंटीना में समुद्र तल से चार हजार मीटर की ऊंचाई पर एंडीज पर्वत श्रृंखला से यह रेलवे लाइन गुजरती है। पर्वत श्रृंखला आसमान के छुती है तो यहां से बादलों के बीच रेलमार्ग गुजरता है। जानकारी के लिए बता दें कि इसे ‘ट्रेन टू द क्लाउड’ कहा जाता है जो कि दुनिया के सबसे ऊंचे रेल रूटों में से यह एक है। अर्जेंटीना में इस रेलवे लाइन की ऊंचाई 1,187 मीटर है जो कि वैली डी लेर्मा से गुजरते हुए यह रेलवे लाइन क्वेब्रेडा डेल टोरो से ला पोल्वोरिला वियाडक्ट पर खत्म होती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |