दुनिया में लोग अजीबोगरीब कारनामों के लिए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इतिहास रचने के लिए कोई भी किसी तरह की हद पार करने को तैयार हैं। इसी तरह से एक शख्स ने सबसे तेज डकार ( Fastest 'Belching') लेने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सोशल मीडिया पर इस अजीबोगरीब टैलेंट का वीडियो भी सामने आया है।

दुनिया में सबसे तेज डकार लेने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नेविल शार्प ने दुनिया में सबसे तेज डकार (Fastest 'Belching') लेने का नया रिकॉर्ड बनाया है। वीडियो में आप भी नेविल शार्प (Neville Sharp) की डकार सुन हैरान रह जाएंगे, अगर आप वीडियो कान में ईयरफोन लगाकर देखने वाले हैं तो फोन का वोल्यूम कम करना पड़ जाएगा।
बता दें कि नेविल शार्प (Neville Sharp) के डकार (Fastest 'Belching') लेने की आवाज को जब मशीन में रिकॉर्ड किया गया तो उसकी साउंड की तीव्रता 112.4 डेसीबल दर्ज की गई जो कि यह अब तक का सबसे तेज डकार है।