/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/12/sss-1631421333.jpg)
दुनिया में लोगों को कई तरह के शौक होते हैं। कई लोगों को ऐसे ऐसे शौक होते है जो दुनिया को चौंका देते हैं। इन शौक को चक्करों में लोग गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देते हैं। इसी तरह से एक शख्स है जिसने अपनी भद्दी सी शक्ल पाने के लिए अपनी नाक कटवा दी है। दुनिया की परवाह किए बगैर शौक पर लाखों-करोड़ों रुपया खर्च करते हैं।

इस शख्स ने शौक को अपने शरीर में दर्दनाक घाव देते हुए और उसकी बनावट को बदलते हुए पूरा किया है। यह अपने अंग को कटवाए। बता दें कि शरीर के लिए ये शख्स टायमैट लीजन मेडुसा जिन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी और बॉडी मॉडिफिकेशन पर 61 हजार पाउंड मतलब 6,306,791.63 रुपए खर्च किये हैं। लेकिन क्यों? क्योंकि टायमैट खुद को ड्रैगन की तरह देखना चाहते हैं सिर्फ इसलिए उन्होने अपने सारी दौलत इस अजीब शौक पर खर्च कर दी।

उन्होंने इन पैसों से कैस्ट्रेशन, कान और जीभ को बीच से कटवा दिया। जिससे वो एक ड्रैगन की तरह दिख सकें। हालांकि बॉडी मॉडिफिकेशन का काम अभी भी जारी है। ब्रूसी, टेक्सास के रहने वाले ये शख्स मूल रूप से एक बैंक के वाइस प्रेसिडेंट थे, लेकिन ड्रैगन बनने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी तक छोड़ दी।
मेडुसा ने अपने शरीर में अलग-अलग चेंजेस के लिए $72,671 तक खर्च किए, जिनमें अपने कान हटवा देना, नाक का शेप बिगाड़ना और अपनी आंखों के सफेद हिस्से को हरे रंग का करवाने से लेकर अपने शरीर पर आठ सींग उभारना और अपनी जीभ भी बीच में से कटवाना ये सब शामिल है जो कि बहुत ही दर्दनाक भी है।

टायमैट का कहना है कि इस मॉडिफिकेशन से वे उन लोगों के लिए मिसाल बनना चाहते है जो कठिन समय से गुजरे हैं, बल्कि ऐसे लोग जो उम्मीद खो चुके हैं। उन्होंने ये भी कहा कि, “मेरे शरीर का परिवर्तन मेरे जीवन की सबसे बड़ी यात्रा है। मैंने अपने शरीर में परिवर्तन क्यों किए इसके पीछे बहुत बड़ा कारण है।
मेरी दो मां हैं, पहली जिसने मुझे जन्म दिया और दूसरी रैटलस्नेक जिसने मुझे दूसरा जन्म दिया। लीजन इतनी डरावनी दिखाई देते हैं कि रात तो दूर दिन में भी लोग उन्हें देखकर डर जाएंगे। वो हुबहू एक रैटलस्नेक और ड्रैगन का मिक्सचर हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |