/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/11/15/a-1668517052.jpg)
खरगोश बेहद प्यारे जीव होते हैं जिन्हें लोग घरों में पालतू जानवर की तरह भी पालते हैं. इनके ऊपर प्यार लुटाने का सबसे बड़ा कारण होता है इनका छोटा कद. लोग इन्हें हाथों में लेकर खूब प्यार और दुलार करते हैं. बेहद हल्के और छोटे होने के कारण ये आसानी से घर में एडजस्ट भी कर लेते हैं. अगर आपके मन में भी खरगोश को लेकर ऐसी ही छवि बनी है तो बेशक आपने बेल्जियम की एक खरगोश की प्रजाति को नहीं देखा है जो दुनिया का सबसे बड़ा खरगोश होता है.
हम बात कर रहे हैं फ्लेमिश जायंट की. ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार बेल्जियम के फ्लैंडर्स में फ्लेमिश जायंट प्रजाति के खरगोशों को पाला जाता है. इनका साइज किसी कुत्ते जितना होता है. आप जब किसी कुत्ते और इस खरगोश को देखेंगे तो फर्क कर पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा.
आपको बता दें कि सालों से इन खरगोशों को उनके फर और मांस के लिए पाला जाता है. ये दूसरी प्रजाति के खरगोश की तुलना में काफी सीधे होते हैं ऐसे में अगर अच्छे से देखभाल की जाए तो ये सबसे अच्छे पालतू जानवर साबित हो सकते हैं. इनका वजन काफी ज्यादा होता है. यूं तो आम फ्लेमिश जायंट का वेट 10 किलो तक होता है पर ये 22 किलो तक हो सकते हैं और 4 फीट तक लंबे हो जाते हैं. इसी वजह से इन्हें खरगोशों का राजा कहा जाता है.
नाबालिग लड़के ने 13 साल के बच्चे का गला दबाया, 3 दिन बाद जंगल में मिला शव
इनकी डाइट भी दूसरे और छोटे खरगोशों की तुलना में ज्यादा होती है. आपको लगेगा कि ये ब्रीड काफी नई होगी और कुछ ही वक्त पहले, इवोल्यूशन की वजह से ये इतने बड़े होना शुरू हुए होंगे. ऐसा नहीं है, रिपोर्ट की मानें तो इन जीवों के मिलने का दावा 16वीं सदी से किया जा रहा है. माना जाता है कि ये बेल्जियन स्टोन रैबिट से विकसित हुए हैं. 1910 तक इन जीवों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम ही पहचान मिली थी पर उसके बाद लोग इन्हें काफी जानने लगे हैं. जो लोग इन्हें पालते हैं, उनका दावा है कि ये बच्चों के साथ आसानी से एडजस्ट कर लेते हैं.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |