ब्रिटेन में जन्मी टीनी हन्ना (Tiny Hannah) UK के 20 साल के इतिहास में अब तक की सबसे छोटी बच्ची है जो ज़िंदा बची है. टीन हन्ना का वजन मात्र 325 ग्राम है. उसके ज़िंदा बचने की उम्मीद 20 फीसदी से भी कम थी लेकिन बच्ची ने करिश्मा कर दिखाया. उसका वजह बढ़ रहा है. उसने खुद से सांस लेने की भी कोशिश की. वो जीवन से संघर्ष कर रही है. बेबी हन्ना का जन्म 25वें हफ्ते में ही हो जाने से उसका पूरा विकास नहीं हो पाया. अब डॉक्टर्स उसे बचाने की पूरी कोशिश में जी जान से जुटे हुए हैं.

हन्ना की मां ऐली पैटन(Ellie Paton) खुद मात्र 17 साल की हैं. उनके लिए अपने बच्ची को इस हालत में देखना आसान नहीं है. हन्ना अभी इनक्यूबेटर में है. वो इतनी कमज़ोर है की उसे ठंड से बचाने के लिए कंबल की बजाय बबलरैप किया गया है. क्योंकि वो कंबल की तुलना में बेहद हल्का होता है.

ऐली और उसके साथी ब्रैंडन स्टिबल्स को डॉक्टर्स ने रुटीन स्कैनिंग के दौरान ही बच्चे की कम ग्रोथ के बारे में चेताया था. डॉ. के मुताबिक प्रेगनेंसी के 22वें हफ्ते में भी बेबी हन्ना की ग्रोथ 16 हफ्ते के बच्चे जितनी थी. जिसे लेकर डॉ. ने चिंता जताई थी. कुछ ही हफ्ते बाद 25वें हफ्ते में ऐली ने हन्ना को जन्म दे दिया. ये एक इमर्जेंसी सर्जरी थी जो डिलिवरी के लिए करनी पड़ी थी. 29 दिसंबर 2021 को अचानक ऐली की तबियत खराब हुई. पेट और सीने में दर्द की वजह से उसे आयरशायर के क्रॉसहाउस अस्पताल (Crosshouse Hospital in Ayrshire) में भर्ती कराना पड़ा लेकिन वहां आराम नहीं मिलने पर उसे तुरंत ग्लासगो के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल (Queen Elizabeth University Hospital (QEUH) in Glasgow) ले जाया गया. यहीं पर बेबी हन्ना का जन्म हुआ.

ऐली पैटन के मुताबिक रुटीन चेकअप के दौरान उसका ब्लडप्रेशर बढ़ा हुआ था. कुछ हल्के ट्रीटमेंट के बाद 2 दिन में ब्लडप्रेशर सामान्य भी हो गया था. जब लगा कि सबकुछ बेहतर हो गया है. तभी घर पहुंचने के बाद अचानक दर्द उठा और सर्जरी करनी पड़ी. हन्ना से पहले 2003 में यूके (UK) में पैदा हुआ सबसे छोटा बच्चा आलिया हार्ट था, जिसका वजन 12oz था जबकी हन्ना का वजन 11oz (325ग्राम) है. हन्ना का वजह 500 ग्राम होने के बाद उसे क्रॉसहाउस अस्पताल भेजा जाएगा. फिलहाल मुश्किल वक्त में ऐली की मां स्टेसी मिलर उनकी ताकत बनी हुई हैं. उम्मीद है हन्ना जल्द ही माता-पिता के साथ अपने घर जा पाएगी.