अभी इंसानों में कपड़ों की अहमियत बहुत ही ज्यादा है। लोग कपड़ें महंगे और डिजाइन किए गए ही पहना पसंद करते हैं। इसी तरह से कुछ लोग होते हैं जो जानवर पालने का शौक रखते हैं और उन पर लाखों खर्च करते हैं। इन्हीं लोगों का शौक पूरा करने के लिए एक कंपनी जानवरों (animals) के कपड़े बनाने शुरू किए हैं जो कि डिजाइन किए हुए हैं।

जैसे कि हम जानते हैं कि विदेशों में कई लोग छिपकली (lizards) और गिरगिट (chameleons) भी पालते हैं। ऐसे में ये कंपनी उन लोगों के साथ-साथ इन पालतू जीवों के लिए भी मैचिंग कपड़े बना रही है। बता दें कि इस कंपनी का नाम फैशन ब्रांड कंपनी है, जो छिपकलियों और गिरगिट के लिए कपड़े बनाने की वजह से दुनियाभर में फेमस हो गई है।


कंपनी के मुताबिक, कपड़े खासतौर पर अलग-अलग प्रकार की छिपकलियों और गिरगिट के लिए डिजाइन किए जाते हैं और उसी हिसाब से कपड़ों की सिलाई होती है कि उन्हें एकदम फिट आ जाए। इस अजीबोगरीब कंपनी की शुरुआत पेनेलॉप गजीन (Penelope Gazin) नाम की महिला ने की थी।