फूल हर समा को बांध देता है। फूलों से हर चीज खूबसूरत लगती है भले वो कई बगीचा हो या फिर कोई पहाड़। वैसे हर फूल गुलाब, लिली, गेंदा, ऑर्किड्स की तरह सुंदर और खुशबूदार नहीं होते है। प्रकृति कई ऐसे फूल हैं जो हमें बार-बार स्तब्ध कर देती है। आइए हम आपको ले चलते हैं अजीबोगरीब फूलों की दुनिया में-
मंकी फेस ऑर्किड

इस फूल का वैज्ञानिक नाम ड्रेकुला सिमिआ है। पेरू के जंगलों और इक्वाडोर के दक्षिण-पूर्वी भागों में पाए जाने वाला इस फूल को करीब से देखने पर इसमें एक छोटे से बंदर के मुस्कुराते हुए चेहरे जैसी आकृति नजर आती है। इसकी खासा बात तो यह है कि ये दुर्लभ ऑर्किड पूरे वर्ष खिलता है।
रेफ्फलेशिया

यह फूल विश्व में अपनी सबसे बड़ी आकृति और बदबूदार महक वाला फूल है। यह फूल इंडोनेशिया तथा मलेशिया के अलावा फिलीपींस में भी उगते हैं। बिना पत्तियों और तने वाला यह फूल दुनिया में मौजूद लगभग सभी फूलों में सबसे अधिक बड़ा है। फूल का व्यास 105 सेंटीमीटर तथा वहीं वजन लगभग 11 किलोग्राम है। यह फूल खिलने में तो 9 से 10 महीनों का वक्त लेता है और 1 हफ्ते तक की जीवित रहता है।


ब्लीडिंग हार्ट


इस फूल की आकृति दिल की तरह होती है तथा फूल की पत्तियों के अंत में एक बूंद जैसी छोटी सी आकृति लटकती है, जिसकी तुलना रक्त बूंद से की गई है। हालांकि विश्व के कई भागों में पाया जाने वाला यह पौधा फूलों के गहने बनाने में उपयोग किया जाता है, परंतु जहरीला होने के कारण इनसे गंभीर त्वचा की समस्याएं होने का खतरा रहता है।