/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/25/2-1635156955.jpg)
Online Dating Apps का चलन इस वक्त मार्केट (Online Dating Trend) में खूब है। तमाम सिंगल लोग डेटिंग पार्टनर (Dating Partner) ढूंढने के लिए इन वेबसाइट्स (Dating Website) और ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। इंग्लैंड (England) के मैनचेस्टर (Manchester) में रहने वाली एक महिला ने भी अपने लिए ऑनलाइन एक पार्टनर को ढूंढा। कुछ हफ्तों तक बातचीत करने के बाद महिला उससे मिलने के लिए सज-धजकर डेट पर पहुंची। उसे बिल्कुल भी इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि उसके साथ डेट (Dating Gone Wrong) पर क्या होने वाला है। महिला जिस शख्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के सपने लेकर पहुंची थी, उसने उसका बुरा हाल कर दिया।
Dating के लिए जाते वक्त हर कोई एक अच्छे पार्टनर (Online Dating Trend) और अच्छे वक्त की कल्पना करता है। हालांकि कई बार कुछ ऐसा हो जाता है, जो कल्पना से परे होता है। मैनचेस्टर (Manchester) में एक 36 साल की महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ। वो तैयार होकर गई तो थी डेटिंग (Dating Gone Wrong) के लिए, लेकिन उसके साथ जो हुआ वो बेहद शर्मिंदा कर देने वाला था
महिला की पहचान कुछ हफ्तों से ऑनलाइन (Online Fraud) एक शख्स से हुई थी। दोनों के बीच अच्छी ट्यूनिंग होने के बाद उन्होंने डेटिंग के प्लान किया। 17 सितंबर को महिला तैयार होकर डेट के लिए पहुंची। शुरुआत में तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन डिनर के बाद शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड की बुरी तरह से पिटाई कर दी और उसे देर रात सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया।
महिला ने बताया है कि वो शाम को डेट के लिए पहुंची थी। शुरुआत में सब कुछ ठीक-ठाक था। उन्होंने डिनर किया और थोड़ा-बहुत ड्रिंक भी। रेस्टोरेंट छोड़ने के बाद कपल जब पार्किंग में पहुंचा तो शख्स की कार नहीं मिल रही थी। 15 मिनट तक कार ढूंढने के बाद भी जब वो नहीं मिली तो दोनों के बीच बात बिगड़ने लगी। हालांकि इसी बीच कार मिल गई और दोनों कार के अंदर चले गए। महिला का आरोप है कि कार के अंदर घुसते ही शख्स एग्रेसिव हो गया। उसने महिला के पैर और बाल पकड़कर घसीटे और फिर उसे कार के बाहर फेंक दिया। इतना ही नहीं जाने से पहले उस शख्स ने महिला के चेहरे पर 4-5 ज़ोरदार मुक्के भी जड़ दिए।
महिला का कहना है कि घटना देर रात की थी। ऐसे में उसने अपने दोस्त को बुलाया और अस्पताल पहुंची। महिला ने बताया कि आरोपी ने उसे बाद में फोन करके उसका हाल-चाल भी पूछा और कहा कि उसने अपनी सुरक्षा में ऐसा कदम उठाया। हालांकि महिला उसकी बातों से प्रभावित नहीं हुई और पुलिस से मामले की शिकायत की। अब पीड़ित महिला का कहना है कि पुलिस भी इस मामले में कुछ नहीं कर रही है, जबकि आरोपी दूसरी लड़कियों से ऑनलाइन चैटिंग शुरू कर चुका है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |