दुनिया में लोगों किस हद तक जा सकते हैं इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। जब हम इस तरह की घटनाएं जानते हैं तो हम सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर ऐसा सोचा कैसे होगा। हाल ही में ऐसी ही एक घटना अमेरिकन महिला के साथ उसके पति ने किया। पति ने अपनी ही पत्नी को आत्महत्या का नाटक करके बेवकूफ बना दिया।

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन से डंडे मारकर बाहर निकाले जाएंगे पाकिस्तानी नागरिक, प्रधानमंत्री ने बनाई ये धांसू टास्क फोर्स

बता दें कि यह जोक नहीं था। ये पति की प्लानिंग थी। खुद अनीसा ने ये बात बताई कि वो पति की मौत के बाद अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटी गई थी, इसी बीच उसे पता चला कि जिसकी आखिरी यात्रा की तैयारी कर रही है। वो तो ज़िंदा बैठा हुआ है, वो भी एक दूसरी महिला के साथ। यह जानकर महिला हैरान रह गई।

बता दें कि ये मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है। जहां अनीसा रॉसी नाम की महिला ने टिकटॉक पर अपने साथ हुई अजीबोगरीब घटना के बारे में खुलासा किया। महिला ने बताया कि उसके पति टिम ने अपनी ही मौत की झूठी खबर फैलाई। जब पत्नी तक पति की आत्महत्या की खबर पहुंची, तो वो उसके अंतिम संस्कार की तैयारियों में करने लगी। इसी बीच महिला को एक अजनबी का मैसेज आया कि उसका पति अभी ज़िंदा है और मैक्सिको में रह रहा है। ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होता, इस झूठ की वजह जानने के बाद बीवी के होश ही उड़ गए।

यह भी पढ़ें : अमित शाह के ऐलान से डरा पाकिस्तान! PoK में करेगा शारदा पीठ समेत 37 मंदिरों का पुनर्निर्माण

दरअसल, अनीसा और टिम अलग-अलग रह रहे थे, जहां पति मैक्सिको में शादी करके अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहा है। अनीसा पति के इस झूठ से हैरान है तो वहीं पति ने वीडियो बनाकर पत्नी के आरोपों का खंडन किया है।