/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/04/1-1641309575.jpg)
शेर जंगल का राजा होता है. वहां बस उसी की हुकूमत चलती है. सभी जानवर उसके आगे सिर झुकाते हैं. इंसान भी शेर को सामने देख ले तो बोलती बंद हो जाती है लेकिन वही शेर जब अपने ही गढ़ में बेबस दिखाई देने लगे तब क्या होगा? Youtube पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शेरनी और उसके बच्चे भैंसों के झुंड में फंसकर लाचार नज़र आ रहे हैं. वीडियो HDL Channel ने शेयर किया है.
एक शेरनी अपने शावकों के साथ जंगल की सैर पर निकली थी. शावकों के साथ शेरनी नदी में खेल रही थी. वो किसी खतरे की आहट से अंजान थे, हो भी क्यों न आखिर जंगल के राजा का परिवार जो था. लेकिन उनकी ये बेफिक्री तब भारी पड़ गई जब जंगली भैंसो का एक झुंड वहां आ पहुंचा. फिर तो जो हुआ उसे देखकर किसी का भी दिल सहम जाएगा.
शेरनी अपने बच्चों के साथ आगे बढ़ ही रही थी की कई जंगली भैसे वहां आ पहुंचे. शेरनी के साथ तीन शावक थे और भैंसों का पूरा हुजूम खड़ा था. झुंड को देख शेरनी ने चुपचाप निकल जाने की कोशिश की लेकिन शायद भैसे शेर के शिकार के मूड में ही आए थे. फिर क्या था, भैसों ने शेरनी को दौड़ाया, इसी दौरान एक शावक उनके कदमों तले आ गया. उसे रौंदता देख शेरनी बहुत तड़पी. बच्चे को बचाने आगे बढ़ी लेकिन कोशिश काम न आई. भैंसो ने कदमों तले रौंद कर शावक को मार डाला.
बहुत कोशिश के बाद भी शेरनी अपने एक बच्चे को नहीं बचा पाई. इसका, दर्द, तड़प और गुस्सा शेरनी के चेहरे पर साफ झलक रहा था. लेकिन शेरनी ने अभी हार नहीं मानी थी. बौखलाई शेरनी बच्चे की मौत का बदला लेने के लिए अकेले ही झुंड पर टूट पड़ी. भैंसों के बीच अफरा-तफरा मच गई. इस बीच भैंस के एक बच्चे को शेरनी ने गर्दन से दबोच लिया और उसे घसीटते हुए अपने साथ ले गई. इस तरह शेरनी ने अपने बच्चे की मौत का बदला(Revenge of Lioness) भैंसों के एक बच्चे का शिकार कर पूरा किया. जंगल में जानवरों के बीच संघर्ष की तस्वीरें(Harsh Life Of Animals)कई बार सामने चुकी है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |