कन्नौज। उत्तर प्रदेश (UP) की इत्रनगरी कन्नौज (Ittranagari Kannauj) में शाही अंदाज में हुये एक विवाह समारोह में दूल्हा हेलीकाप्टर (helicopter ) से बारात लेकर पहुंचा।

कन्नौज सदर के मिठाई वाली गली निवासी राजीव वर्मा सर्राफ की बेटी राशि की शादी मैनपुरी के करहल निवासी अखिलेश उर्फ राजू के बेटे यश प्रताप से तय हुई थी। सोमवार सुबह 11 बजे शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में हेलीकाप्टर पहुंचा। यहां से दुल्हन की विदाई समारोह संपन्न हुआ। 

लड़के के पिता ने बताया कि उनकी बेटे की ये ख्वाहिश थी। इसलिए हेलीकाप्टर से दुल्हन की विदाई की। इससे पहले शादी की सभी रस्में जीटी रोड स्थित एक होटल में हुई। यहां से दूल्हा-दुल्हन कार से बोर्डिंग ग्राउंड पहुंचे और हेलीकाप्टर में बैठ कर चले गए। हेलीकाप्टर को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।