/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/20/2-1632136669.jpg)
सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर पर यूजर अपनी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस अजीबोगरीब तस्वीर में एक लड़की, लड़के को 'कुर्सी' बनाकर उसके ऊपर बैठी है। लड़की एक TikToker है, जिसने इसका एक वीडियो भी शूट किया है।
'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक पर मौजूद @sti1es यूजर ने अपने अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया। इससे पहले वीडियो से जुड़ी तस्वीर इंस्टाग्राम पर ‘सबवे क्रीचर्स’ नाम के अकाउंट से पोस्ट की गई। जिसमें नजर आ रहा है कि एक लड़का घुटनों के बल रेलवे प्लेटफॉर्म पर झुका हुआ है और एक लड़की उसके ऊपर बैठी हुई है।
गौरतलब है कि ऐसा उसने कहीं अकेले में नहीं, बल्कि एक रेलवे स्टेशन के सबवे प्लेटफॉर्म पर किया, जहां कई और लोग भी मौजूद थे। ऐसे में जब उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया तो कमेंट्स की बाढ़ आ गई।
अमेरिका में कुर्सी की तरह लड़के के ऊपर बैठी ये लड़की एक टिकटॉकर है। लड़की ने लड़के को अपनी ‘बॉय चेयर’ बताया है। जिस वक्त उसने ये वीडियो शूट किया प्लेटफॉर्म पर और भी लोग मौजूद थे। वीडियो के मुताबिक, लड़की एसेक्स स्ट्रीट नाम के रेलवे प्लेटफॉर्म पर शूट कर रही थी।
इस वीडियो पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए। किसी ने कहा शायद लड़की के पैर में कोई तकलीफ होगी तो किसी ने कहा कि लाइक्स और व्यूज बटोरने के लिए दोनों ऐसा कर रहे हैं। एक अन्य यूजर ने कहा कि पब्लिक प्लेस पर ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |