इन दिनों कई कंपनियां अब अपने कर्मचारियों को ले ऑफ कर रही है। लेकिन इस स्थिति में भी कई लोगों ने अपने कमाई के कई अवसर निकाल लिए हैं। ऑनलाइन कंटेंट क्रियेटर्स अपने कंटेंट के जरिए पैसे कमाते हैं। वहीं कुछ ने तो पैसे कमाने का ऐसा जुगाड़ लगाया है कि उसका तरीका ही वायरल हो गया। एक ऐसी लड़की है जो सिर्फ झाड़ू पोछा का काम करके करोड़ों कमा लेती है।

यह भी पढ़ें : फोन का चार्जर सॉकिट में लगा होने पर भी बिजली खर्च होती है या नहीं, जानिए सच

अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली 22 साल की सम्मी इन दिनों सूर्खियों में है। ये लड़की एक घंटे की सफाई करने के बदले करीब 25 हजार रुपए लेती है। सबसे हैरानी की बात तो ये है कि इतनी महंगी फीस होने के बाद भी लोग सम्मी की बुकिंग के लिए वेटिंग लिस्ट में रहते हैं। दरअसल, सम्मी की सफाई के पीछे एक ख़ास तरीका है।

दरअसल, ये नौकरानी घर की साफ़-सफाई टॉपलेस होकर करती है। जी हां, सम्मी को टॉपलेस मेड के नाम से बुलाया जाता है। इसकी एक दिन की कमाई करीब दो हजार डॉलर यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक, डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा है। जबकि एक घंटे के लिए सम्मी लोगों से तीन सौ डॉलर यानी करीब पच्चीस हजार लेती हैं। बुकिंग के बाद सम्मी किसी आम नौकरानी की ही तरह घर की सफाई, झाड़ू और पोछा लगाती है। लेकिन सिर्फ बिना टॉप पहने हुए।

यह भी पढ़ें : कॉमेडी के सरताज रहे हैं सतीश कौशिक, इन फिल्मों के किरदारों ने हासिल की हीरो से भी ज्यादा पॉपुलैरिटी

इस काम और कमाई की जानकारी खुद सम्मी ने दी है। उसने बताया कि टॉपलेस मेड की काफी डिमांड है। वो बिना कपड़ों के सफाई करती है। लोगों को उसे बिना कपड़ों में सफाई करते देखना पसंद है और वो इसी के जरिये पैसे कमाती है। कई बार उसके काम से खुश होकर लोग उसे अच्छी खासी टिप भी देते हैं।