/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/16/1-1629095934.jpg)
कुत्ता और बिल्लियों की दुश्मनी के बारे में तो आप जानते ही होंगे। कुत्ते को जहां भी बिल्ली दिखाई देती है वह उसपर टूट पड़ता है। लेकिन उछल कूद में माहिर बिल्ली कभी कुत्ते के हाथ नहीं आती। हालांकि, ये बात अलग है कि कुत्ते को देखकर बिल्ली वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझती है। लेकिन सोशल मीडिया में हमें एक ऐसा वीडियो देखने को मिला। जिसमें बिल्लियों पर हमला करने की कोशिश करना एक कुत्ते को भारी पड़ गया और ऐसा क्यों हुआ ये जानने के लिए आप इस वायरल वीडियो को देखिए। इस वीडियो को इंडिपेंडेंट नाम के एक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया था जिसे बाद में भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रवीण अंगूसामी ने अपने अकाउंट से रिट्वीट किया।
इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए प्रवीण अंगूसामी ने लिखा, 'एकता में अटूट शक्ति होती है।' इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी स्थान पर कई बिल्लियां बैठी हुई हैं। तभी एक कुत्ता उन्हें देख लेता है और अपनी आदत के मुताबिक उनपर हमला करने के लिए आगे बढ़ता। लेकिन ये बिल्लियां इतनी हिम्मत वाली हैं कि कुत्ते को देखकर जरा सा भी नहीं डरती और वहीं पर बैठी रहती है।
बिल्लियों की हिम्मत देखकर कुत्ता थोड़ा सा सहम जाता है लेकिन अगले ही पर उसे अपनी ताकत का एहसास होता है और वह बिल्ली के पास पहुंच जाता है। कुत्ते के बिल्लियों के पास पहुंचने के बाद भी उन्हें जरा सा भी डर नहीं लगता बल्कि वह उल्टा कुत्ते को देखकर उसे घूरने लगती है। बिल्लियों को अपनी ओर घूरता देख कुत्ते की हालत खराब हो जाती है और वह तेजी से पीछे लौट आता है।
United we stand, divided we fall. pic.twitter.com/ze9SHNzOEI
— Praveen Angusamy, IFS ? (@PraveenIFShere) August 15, 2021
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |