जंगल का राजा होता है शेर, जब चाहे किसी का भी शिकार कर अपना पेट भर लेता है वो. लेकिन उसके पेट की आग शांत करने के लिए दूसरों जानवरों को अपना साथी खोना पड़ता है. हमला जब किसी बच्चे पर होता है तो वो खूंखार हो उठता है, पर शेर की ताकत और हुकूमत के आगे कोई कुछ नहीं कर पाता. लेकिन एकजुट हो जाए तो खूंखार शेर को भी मात दी जा सकती है. सफारी के इस वीडियो में एकता की ताकत का संदेश भी है.

YouTube के एक Wildlife चैनल King of Beasts पर एक ऐसा ही वीडियो है. जिसके 6 हज़ार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. इस वीडियो को करीब 38 लाख बार देखा गया है. वहां मौजूद पर्यटरों ने इस मंदडर को खुद अपने कैमरे में कैद किया.

अपने बच्चों के झुंड के साथ जंगली कुत्ते थोड़ी देर के लिए ही बाहर आए थे. शायद वो भोजन की तलाश में थे, लेकिन तभी एक भूखे शेर की नज़र उन पर पड़ गई फिर क्या था शेर की नज़रों में आने का एहसास होते ही जंगली कुत्तों ने तेज़ दौड़ लगाई लेकिन झुंड का एक बच्चा शिकार बन ही गया. शेर अपनी खुराक पूरी कर खुश होता. थोड़ा आराम फरमाता उससे पहले ही वो हो गया, जिसकी कल्पना कोई शेर कभी नहीं कर सकता था. जंगल का राजा अपने खिलाफ़ ऐसी बगावत के लिए तैयार नहीं था. जंगली कुत्तों के झुंड ने शेर पर हमला बोल दिया. ज़ख्मी शेर की हालत देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की कुत्तों के हमले से बचना आसान नहीं था.

कुत्तों ने शेर को काफी देर तक और दूर तक दौड़ाया, पास आते ही उस पर हमला भी करते रहे. इस पूरे वाकये के दौरान कुछ टूरिस्ट सफारी में मौजूद थे. अपनी आंखों के सामने शेर को शिकार करते. फिर खुद शिकार बनने की नौबत तक पहुंचते सभी ने अपनी आंखों से देखा. ऐसा ख़ौफ़नाक मंज़र देखकर पर्यटकों की बोलती बंद थी. वो दहशत में आ गए थे. लेकिन पूरा माजरा शांत होने तक उनके पास वहां से भाग निकलने का कोई ऑप्शन नहीं था. मजबूरन वो बंद इंजन वाली खुली जीप में बैठकर अपनी जान की सलामती के लिए भगवान से दुआ मांग रहे थे. आपको बता दें कि सफारी Trip के दौरान जानवरों के दिखते ही गाड़ी का इंजन बंद ही रखना पड़ता है वरना उसकी आवाज़ से जानवरों के भड़कने और डरने का खतरा रहता है.