जंगल से घूमते-घूमते भालू अचानक (Bear suddenly came to the petrol pump) पेट्रोल पंप पर आ गए. वो भी एक नहीं, तीन-तीन. मामला सीधी जिले के कुसमी का है. सुबह 4 बजे ओम कार्तिकेय पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों ने भालुओं को (Employees at Om Kartikeya Petrol Pump were stunned when they saw the bears)  देखा तो हक्के-बक्के रह गए।  कर्मचारी पेट्रोल पंप के अंदर ही बने कमरे का दरवाजा बंद कर चुपचाप बैठ गए. भालू आराम से पंप (Bears roamed freely on the pump) पर घूमते रहे. कुछ देर बाद तीनों भालू यहां से निकल गए, तब जाकर कर्मचारियों की जान में जान आई। 

कुसमी इलाका संजय टाइगर रिजर्व (Kusmi area is adjacent to Sanjay Tiger Reserve)  से लगा हुआ है. इस वजह से यहां भालू सड़कों पर तो टहलते दिख जाते हैं, लेकिन जंगल से इतनी दूर पेट्रोल पंप तक पहली बार पहुंचे हैं. आए दिन कुसमी में ग्रामीणों का ( Every day the villagers encounter bears in Kusmi) भालुओं से सामना हो जाता है. कई ग्रामीण भालुओं के हमले में घायल तक हो चुके हैं.