हॉलीवुड के सुपर स्टार सिलवेस्टर स्टेलॉन के स्टाइल और एक्शन के चाहने वालों की संख्या बहुत बड़ी है। भारत में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। रैम्बो सीरिज से सिल्वेस्टर ने दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय था जब उनके पास घर का कियारा देने तक के लिए पैसे नहीं थे।

करियर के शुरुआती दौर में सिल्वेस्टर ने काफी स्ट्रगल किया है। उन्होंने कई रातें न्यूयार्क के बस स्टैंड पर गुजारीं। यही नहीं एक बार जब उनके पास खाने तक के पैसे नहीं बचे तो उन्होंने मजबूरी में अपने कुत्ते Butkus को 40 डॉलर यानी 2500 रुपये में बेच दिया था।

कुत्ते को बेचने के बाद वह रोते हुए अपने घर लौटे थे। उनके लिए यह पल शायद सबसे बुरा था। रिपोर्टस के मुताबिक, उन दिनों सिल्वेस्टर इस कदर परेशान थे कि एक बार तो उन्होंने अपने पत्नी के गहने चोरी करने की भी कोशिश की थी।

सिलवेस्टर ने उस समय के मशहूर रेस्लर मोहम्मद अली और चक वेपनर के बीच हुए एक मुकाबले से प्रेरित होकर फिल्म रॉकी की स्किप्ट लिखी। इस स्क्रिप्ट को उन्होंने महज 20 घंटों में लिखी थी। इसी फिल्म की स्क्रिप्ट से उनके दिन बदलने शुरू हुए।

एक फेमस प्रॉडक्शन हाउस ने सिल्वेस्टर की इस स्क्रिप्ट को 17 लाख रुपये में खरीदने की पेशकश की, लेकिन सिल्वेस्टर ने इसके बदले में एक शर्त रखी। शर्त में उन्होंने फिल्म में बतौर हीरो का रोल मांगा। प्रॉडक्शन हाउस ने उनकी ये शर्त यह करकर ठुकरा दी कि वह देखने में फनी लगते हैं।