/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/05/iiut-1601900141.jpg)
ब्रह्माण्ड एक ऐसी कुदरत की अनेखी रचना है जिसे देखकर हम गहरी सोच में पड़ जाते हैं। कई बार तो ऐसे ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं वो अपने आप में बहुत ही अद्भुत होते हैं। कुछ इसी तरह का एक नजारा हम आपके सामने पेश करते हैं। एक तारे की ब्रह्माण्ड में मौत का नजारा, ये वाकई बहुत ही अजीब हो सकता है कि एक तारे की मौत कैसे हो सकती है।
हम आपको बता दें कि एक तारे की मौत से करोड़ों तारे जन्म लेते हैं। यहीं नहीं हम इंसान भी एक तारे की मौत से ही बने। धरती पर जो हम हवा, पानी, आसमान, मिट्टी, रोशनी, चांद ये सब देखते हैं यह एक तारे की मौत से ही बने हैं। ये बहुत ही दिलचस्प टॉपिक है जिसके बारे में जानने की जिज्ञासा हमेशा बनी रहती है।
हाल ही में अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने आसमान में तारे की मौत का एक वीडियो और तस्वीरें जारी की हैं। नासा ने एक तारे में हुए भीषण विस्फोट का यह अद्भुत वीडियो रिकॉर्ड कर ट्विटर पर शेयर किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह विस्फोट धरती से लगभग 7 करोड़ प्रकाश वर्ष की दूरी पर हुआ है। इस विस्फोट को साइंस की भाषा में सुपरनोवा कहते हैं। नासा के अनुसार, सुपरनोवा NGC 2525 गैलेक्सी में नज़र आया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |