/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/10/24/a-1666606807.jpg)
सोशल मीडिया पर कई बार हमें कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसके बारे में पहले हमने कभी नहीं देखा या सुना होता है। हाल ही में ऐसी ही कुछ तस्वीरें फिलीपींस से वायरल हो रही हैं, जहा कॉलेज जाने वाले छात्र अपने सिर पर अजीबोगरीब से हेलमेट लगाए हुए दिख रहे हैं। अब ये हेलमेट भी कागज और खराब चीज़ों से बनाए गए हैं, ऐसे में ये तो साफ है कि ये किसी सुरक्षा के मकसद से नहीं पहने गए हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि इन हेलमेट्स की ज़रूरत क्या आ पड़ी।
ये भी पढ़ेंः इस मंदिर में अनूठे तरीके से दीपावली, यहां देवी लक्ष्मी की जगह होती है राधारानी की पूजा
इंटरनेट पर फिलीपींस के छात्रों की कुछ पिक्चर्स वायरल हो रही हैं। ये छात्र परीक्षा देने के लिए एक्ज़ामिनेशन हॉल में मौजूद हैं, लेकिन उनके सिर पर कुछ अजीबोगरीब किस्म की टोपियां मौजूद हैं, जिन्हें उन्होंने खुद ही डिज़ाइन किया है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर इन्हें इन टोपियों के साथ परीक्षा देने की इज़ाजत कैसे मिली? तो चलिए बताते हैं कि ये पूरा मामला क्या है ।
ये तस्वीरें फिलीपींस के Bicol University College of Engineering की हैं, जहां इंजीनियरिंग के छात्र इस तरह परीक्षा देने के लिए पहुचे। दरअसल Legazpi City में परीक्षा दे रहे छात्रों को हेडगियर पहनने के लिए कहा गया था, ताकि वे एक-दूसरे की कॉपी से नकल नहीं कर सकें। इसके रिएक्शन में छात्र खुद ही घर के बनाए हुए अजीबोगरीब हेडगियर्स पहनकर परीक्षा देने पहुंचे, जो देखने में काफी दिलचस्प और मज़ेदार लग रहे थे। इनकी तस्वीरें मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर मैरी जॉय मैंडेन ने अपने फेसबुक अकाउंट से साझा की हैं।
ये भी पढ़ेंः इस बार करगिल में सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इंटरनेट पर ये तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गईं, जिन्हें फिलीपींस ही नहीं पूरी दुनिया में देखा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रोफेसर मैरी ने बताया कि उन्हें साधारण पेपर से बने हुए हेडगियर लगाने के लिए कहा गया था, लेकिन छात्रों ने इसे घर में पड़ी खाली चीज़ों से क्रिएटिव बना दिया। किसी ने कार्डबोर्ड तो किसी ने हैलोवीन थीम पर ये मास्क बना लिए, जिनकी तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |