किसी महिला के जीवन में पति का स्थान खास माना जाता है। क्योंकि उसके लिए ही वह अपने माता-पिता को भी छोड़कर आती है। लेकिन स्मार्टफोन आने के बाद निजी रिश्ते के लिए जैसे वक्त बचा ही है। 

कई लोग टेक्नोलॉजी का गलत और अति इस्तेमाल करने से मुश्किलें भी पैदा करता है। कई लोग मोबाइल को इतनी ज्यादा अहमियत देने लगते हैं कि वो अपनों और अपने रिश्तों को प्रभावित करने लगता है। क्योंकि स्मार्ट फोन, सोशल मीडिया जैसी लत में लोग बुरी तरह फंस जाते हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां स्मार्टफोन पति पत्नी के बीच झगड़े का मुद्दा बन गया है।

यह भी पढ़ें- बेड पर बिछाते ही AC जैसी ठंडी हो जाती है ये चादर, जानिए कैसे देती है भीषण गर्मी में ठंडक

गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया जहां मोबाइल प्रेमी पत्नी रिश्ते को तोड़ने को तैयार हो गई है। फोन के अत्यधिक इस्तेमाल से खफा पति को उसने ये कहकर चुप करा दिया कि पति भले छूट जाए, लेकिन स्मार्टफोन का साथ कभी नहीं छोड़ूंगी। हालत ये हो गई कि पति पत्नी के बीच तकरार का ये मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया है।

पति की शिकायत के अनुसार पत्नी दिन भर मोबाइल फोन पर लगी रहती है। घर की हर छोटी सी बड़ी बात को लेकर वो बहन और जीजा के पास कॉल करती है। और बहन के साथ मिलकर पति की बुराइ करती है। इतना ही नहीं दूसरी तरफ मौजूद पत्नी की बहन भी उसे खूब खरी खोटी सुनाती है जिसपर पत्नी बिलकुल भी विरोध नहीं करती। पत्नी के फोन प्रेम से पति इसकदर बौखलाते का हल की अब उसने पत्नी को स्मार्टफोन की बजाय कीपैड वाला फ़ोन देने की बात कह दी तो वो पत्नी के निशाने पर आ गया। पत्नी नाराज होकर मायके चली गई। नतीजा ये हुआ कि पति पत्नी के बीच मोबाइल से शुरू हुई लड़ाई अब परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें- 31 दिनों तक अमेजन के जंगलों में भटकता रहा शख्स, जीने के लिए खाता था कीड़े-मकौड़े, पीता था पेशाब

पत्नी का कहना है कि चाहे कुछ भी हो जाए वो स्मार्ट फोन नहीं छोड़ेगी। उसे पति से ज्यादा अपने स्मार्टफोन से लगाव है। वहीं मामला परिवार परामर्श केंद्र पहंचा तो वहां की प्रभारी ने बताया, महिला को काफी समझाने की कोशिश की गई। मगर वो कुछ भी सुनने और मानने को तैयार नहीं। वो तो स्मार्ट फोन की जिद पर ऐसी अड़ी है कि उसके आगे सबकुछ न्योछावर करते पर तुली है। महिला को उसके खुद भाइयों ने भी काफी समझाने की कोशिश की मगर वो नहीं मान रही है। काउंसलर ने दंपति को समझा बुझाकर घर वापस भेजा और अगली तारीख दी है। काउंसलर के अनुसार शिकायतकर्ता पति ने एक ऐसा वीडियो भी दिखाया जिसमें पत्नी पति को पीट रही है।