/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/09/06/a-1662461363.jpg)
इन दिनों भारत के कई राज्यों में बारिश का नाम-ओ-निशान नहीं है, वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक के कई शहरों में बारिश ने लोगों को परेशान कर के रख दिया है। पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो होश उड़ाने वाली हैं क्योंकि इस शहर को आईटी हब कहा जाता है। वहां भी बाढ़ ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मगर बेंगलुरु में लोगों के इनोवेटिव दिमाग ये साबित कर देते हैं कि इस शहर में लोगों के पास जुगाड़ के लिए काफी दिमाग है। इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग पानी से भरे रास्तों को पार करने के लिए खास इंतजाम करते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़े : 6 नाबालिग छात्राओं का यौन शोषण करने के बाद निजी स्कूल का प्रिंसिपल फरार
इंडस्ट्रियलिस्ट आनंद महिंद्रा अपने ट्विटर पर अक्सर हैरान करने वाले पोस्ट शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो रीट्वीट किया है जो बेंगलुरु का है और वहां बाढ़ की स्थिति दिखा रहा है। मगर इसके साथ ये वीडियो ये भी बता रहा है कि स्टार्ट हब और आईटी हब जैसे नाम बेंगलुरु को क्यों दिए जाते हैं। यहां रहने वाले लोगों को जुगाड़ के कई तरीके पता हैं।
#bengaluru innovation Hub for a reason ?#bengalururains #monsoon #BBMP #BellandurFloods #Bangalore pic.twitter.com/GTQs8HvSKt
— Govind Kumar (@hey__goku) September 5, 2022
वायरल वीडियो में कुछ लोग पानी से भरे रास्ते को बुल्डोजर से पार करते नजर आ रहे हैं। रास्ते पर पानी इतना ज्यादा है कि उसे पैदल या फिर बाइक और कार के जरिए पार कर पाना असंभव लग रहा है। ऐसें में लोग बुल्डोजर के अगले और बीच वाले हिस्से पर चढ़कर उस रोड को पार कर रहे हैं। पानी का बहाव देखकर आपको लगेगा जैसे शहर के अंदर कोई छोटी नदी बह रही है। वैसे ये बेंगलुरु का पहला ऐसा वीडियो नहीं है जो चौंका रहा है। कई वीडियोज में लोग अपनी गाड़ियों को बाढ़ में खींचते हुए ले जाते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Asia Cup 2022: युजवेंद्र चहल और ऋषभ पंत का पत्ता कटना तय, दिनेश कार्तिक की हो सकती है वापसी
इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक महिला ने कहा कि इस वीडियो से लोगों के जज्बे को नहीं, शहर की सड़कों, नालों के हाल को देखना चाहिए। एक ने कहा कि ऐसी आपदाओं के वक्त कंपनी को अपने कर्मचारियों को कायदे से सुविधाएं देनी चाहिए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |