दुनिया में लाखों लोग है जो अपनी फिटनेस (fitness) को लेकर बहुत ही ज्यादा अलर्ट रहते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण के तौर पर 55 साल का मॉडल हैं। यह मॉडल (model) जवान लड़कों को फिटनेस (fitness) के मामले पछाड़ता है। इस मॉडल का नाम हैं ट्रॉय केसी (Troy Casey) 55 साल की उम्र में भी किसी युवा की तरह ही फिट दिखते हैं।

इनकी सुपरफिट बॉडी का राज आप जाकनकर हैरान रह जाओगे। बता दें कि अमेरिकी मॉडल ट्रॉय केसी (Troy Casey) की हर कोई चमकती त्वचा का दीवाना है। बता दें कि केसी का दावा है कि उनकी चमकदार त्वचा और सुपरफिट बॉडी की वजह यूरिन (urine) है।

मॉडल ट्रॉय केसी का कहना है कि वे सुपरफिट बॉडी (super fit body) के लिए रोजाना खुद का यूरिन पीते हैं। यही नहीं, वे अपना यूरिन शरीर पर किसी बॉडी लोशन (body lotion) की तरह इस्तेमाल भी करते हैं। सुनने में यह जितना अजीब और घिनौना है लेकिन यह सच है। ट्रॉय केसी का कहना है कि वे पिछले 17 सालों से लगातार ऐसा कर रहे हैं।