/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/24/2-1632466018.jpg)
पति के पुराने कारनामों से परेशान एक महिला ने रिलेशनशिप पोर्टल पर अपना दुख जाहिर किया है। महिला ने बताया कि उसके हाथ पति की एक पुरानी नोटबुक लगी है जिसमें महिलाओं के साथ उसके अवैध संबंधों का पूरा लेख-जोखा है। इस नोटबुक में लिखी चीजों ने महिला को बड़ी चिंता में डाल दिया है।
महिला ने बताया कि उसका पति अपनी एक्स पार्टनर्स के साथ सेक्स करने के बाद इस नोटबुक में उनकी परफॉर्मेंस के नंबर लिखता था। महिला ने बताया कि उसके पति की उम्र 52 साल है और वो पहले एडल्ट फिल्मों में काम करता था।
महिला ने बताया, 'मेरे पति ने इस इंडस्ट्री से खूब पैसा कमाया और एक क्लब खरीदने का फैसला किया। मैं 41 साल की हूं और मेरी उनसे पहली मुलाकात तब हुई थी जब मैंने वेटर की एक जॉब के लिए क्लब में अप्लाई किया था। मैं बहुत साधारण हूं। 19 साल के एक बच्चे की मां हूं और हमेशा से एक छोटे से फ्लैट में ही रही हूं। मैं पहले ऐसे लोगों के साथ रही हूं जिन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और मेरा इस्तेमाल किया।'
महिला ने कहा, 'मेरा बॉस मुझमें काफी दिलचस्पी दिखाने लगा था। एक दिन उसने मुझे शिफ्ट के बाद क्लब में ही रुकने के लिए कहा। हमने साथ ड्रिंक की और इंटिमेट भी हुए। हम एक-दूसरे को डेट करने लगे और दो महीने बाद ही मैं उसके आलीशान अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई। उसने मुझसे कहा कि उसने कभी किसी महिला से इतनी मोहब्बत नहीं की है। वो मुझसे शादी करना चाहता है और बच्चे पैदा करना चाहता है।'
महिला ने आगे कहा, 'कुछ दिन पहले ही अपने बेडरूम में एक पत्र लिखने के लिए मैं पेन की तलाश कर रही थी कि अचानक ही मेरे हाथ एक लिस्ट लग गई। इसमें कुछ नाम लिखे थे जो बदले हुए लग रहे थे। जैसे- बनी और वेलवेट। निश्चित रूप से वो सभी पॉर्नस्टार्स थीं और उनके नाम के बगल में स्कोर भी लिखा था। जाहिर सी बात है कि फिल्म में काम करते वक्त उसने उन सभी के साथ शारीरिक संबंध बनाए होंगे।'
नोटबुक में ये लिस्ट देखने के बाद महिला की चिंता काफी बढ़ गई है। महिला ने लिखा, 'मुझे लगता है कि उन सभी महिलाओं के मुकाबले मैं ज्यादा बोरिंग हूं। मैं बहुत एडवेंचरस नहीं हूं। मैं उसे वो बच्चे देना चाहती हूं जिसकी ख्वाहिश उसे थी, लेकिन मेरी बढ़ती उम्र के कारण समय निकल रहा है। जब भी मैं उसके साथ होती हूं, मुझे वो लिस्ट परेशान करने लगती है।'
महिला की परेशानी समझने के बाद रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने उसे सुझाव दिया, 'आप थोड़ा विश्वास रखिए। उसने आपको चुना था, क्योंकि वो आपके साथ ही रह सकता है। इस पुरानी लिस्ट का अब कोई मतलब नहीं है। असल में उनके लिए आज आप मायने रखती हैं। वो आपसे प्यार करता है और फिल्म सेट पर सेक्स कभी किसी ठोस रिश्ते जितना मजबूत नहीं हो सकता।'
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |