/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/28/BB-1632817704.jpg)
दुनिया में जितने अच्छे लोग हैं उससे ज्यादा तो हैवान भरे पड़े हैं। हर रोज कोई ना कोई ऐसा खबर सुनने और देखने के मिल जाती है जो दिमाग को झिंझोर कर रख देती है। इसी तरह से दिमाग को झिझोर कर रख देने वाली खबर ब्रिटेन से सामने आई है। जहां एक पिता ने हैवनियत की हद कर दी है। आपको जानकर हैरानी होगी की यहां एक बाप ने अपने ही 40 दिन के बेटे की हड्डियां तोड़कर चूर चूर कर दी है।
बता दें कि ब्रिटेन के वार्मली के साउथ ग्लूस्टरशायर की यह घटना है। जहां 31 साल के हैवान बाप जेम्स क्लार्क को अपने मासूम बेटे की हत्या का दोषी करार देते हुए कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है। बताया जा रहा है कि जेम्स ने अपने 39 दिन के बेटे को उसके बिस्तर पर सुलाने से पहले इस कदर झकझोरा कि उसके सीने की हड्डियों में 71 जगहों पर फ्रैक्चर हो गया।
ऐसा करते ही तुरंत बाद मासूम के सिर से खून निकलने लगा। बच्चे की मां हेलेन जेरेमी का कहना है कि उसने अगली सुबह अपने बेटे को मरा हुआ पाया था। कोर्ट ने नवजात की हत्या के मामले में पिता जेम्स को 15 साल की सजा काटने का आदेश दिया है। बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि जेम्स ने अपने बेटे पर कम से कम तीन बार हमला किया था। जिससे बच्चे के शरीर की कई हड्डियां चकनाचूर हो गईं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |