दुनिया में सबसे ज्यादा मारे जाने वाला जीव मुर्गा है। इसकी दुनिया में कई तरह की डीशिज होती है। इसी तरह से दुनियाभर में फेमस KFC चिकन के कारण प्रसिद्ध है। यह केवल की चिकन को फ्राई करके देता है। इसको खाने के लोग दिवाने हैं। लेकिन एक KFC की गलती की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

बता दें कि यूके में एक महिला ने बताया कि जब वो KFC का चिकन टेकआउट ऑर्डर लेकर जा रही थी, तो उसके अंदर से चिकन की पूरी की पूरी खोपड़ी (Chiken Head) निकल आई जो कि फ्राई की हुई थी। यह देखकर महिला के होश उड़ गए। महिला ने इसकी फोटो लेकर सोशल मीडिया पर KFC का गंदा सच सामने ला दिया।



सोशल मीडिया (Social Media) पर Takeaway Trauma नाम के इंस्टाग्राम पेज पर और ट्विटर पेज पर इसकी फोटो शेयर की गई। जिसमें बताया गया कि गिबरेयल वो महिला हैं जिन्हें उनके हॉट विंग मील में चिकन का सिर मिला है। सोशल मीडिया लोग इस फोटो को देखकर KFC पर भड़क उठे हैं।