/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/15/dailynews-1634299919.jpg)
दुनिया में अस्पताल एक ऐसी जगह है जहां मरता हुआ इंसान भी उम्मीद के साथ पहुंचता है. उम्मीद जिन्दा रहने की. इस आस में कि उसकी थमती हुई सांसें शायद चलने लगेंगी.
लेकिन क्या हो अगर इन्हीं अस्पतालों में एक्सपेरिमेंट के नाम पर अजीबोगरीब घटनाएं होने लगे. लंदन की रहने वाली सैंड्रा सेमसन (London-based Sandra Samson) यहां एकलिंग अस्पताल (Eckling Hospital) में काम करती थी. उसने दिसंबर 2019 में अस्पताल पर अजीबोगरीब (Strange allegation on the hospita) आरोप लगाया था.
यूके के सरकारी स्वास्थ्य अस्पताल में से एक एकलिंग में अचानक दिसंबर 2019 को वहां काम करने वाली सैंड्रा को निकाल दिया गया. अस्पताल का कहना था कि ये नर्स अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है. उसने अस्पताल से मिलने वाले इलाज से इंकार कर दिया. किसी तरह सैंड्रा वहां से बच निकली लेकिन इसके बाद उसने अस्पताल पर अजीबोगरीब आरोप लगाया. उसने नार्थ वेस्ट यूनिवर्सिटी हेल्थकेयर पर गलत वजह से नौकरी से निकालने का आरोप लगाया.
अपने आरोप पत्र में सैंड्रा ने लिखा कि अस्पताल में उसके बॉस अपने कर्मचारियों से अजीबोगरीब काम करवाते थे. वो अपने कर्मचारियों को कंट्रोल करते थे और अजीबोगरीब वातावरण में उनसे काम करवाते थे. इसमें कर्मचरियों को भीषण गर्मी में काम करवाना शामिल है ताकि उन्हें नींद ना आए और वो आराम से काम कर पाए. साथ ही काम करने वाली जगह प्रॉपर्ली वेन्टीलेटेड नहीं थी.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |