/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/05/harnaam-kaur-name-in-guinness-records-as-youngest-female-with-beard-know-about-harnaam-kaur-1638684484.jpg)
दुनिया में कई तरह की लोग हैं और भांति भांति चेहरे और विचारों के लोग हैं। इसी तरह से महिला और मर्दों में अतंर हम सभी जानते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कई महिलाएं ऐसी भी हैं तो मर्दों से कम नहीं है। कुदरत ने उनको बहुत ही अलग ढंग से बनाया है।
बता दें कि वैसे तो महिलाएं (Women) अपने अनचाहे बालों को हटाने के लिए तरह-तरह के उपाय करती हैं लेकिन क्या हो कि ये बात मर्दों की तरह शरीर पर आने लगे तो। कुछ इसी तरह का मामला है अमेरिका की रहने वाली एक महिला के साथ जिसके चेहरे पर मर्दों जैसी दाढ़ी (beard) है, जिसे वह सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से तस्वीरें पोस्ट करती हैं।
टिकटॉक (Tiktok) पर उसके 51 हजार फॉलोअर्स थे। उसके वीडियो को 4 लाख 74 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। महिला के वीडियो में उसका कॉन्फिडेंस देख लोग हैरान रह जाते हैं। हालांकि महिला बताती हैं कि काफी मेहनत करने के बाद वे अब जाकर इतना आत्मविश्वास जुटा पाई हैं कि वह खुद को इस तरह स्वीकार कर सकें।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |